मऊ। किसी के लिए जान देना आसान नहीं होता, लेकिन प्यार में पड़कर लोग जान देने से पीछे नहीं हटते। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से सामने आया है। रिश्ते है अनमोल में इस मामले का जिक्र इसलिए कर रहे है, क्योंकि यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका से झगड़ने के बाद 100 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया, प्रेमिका के सामने आते ही उसने टंकी से छलांग लगा दी। नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की गोद में दम दम तोड़ दिया। प्रेमिका से नाराज युवक ने गुस्सा दिखाने के लिए भले से इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उसने अपने माता-पिता भाई बहन को रोता बिलखता छोड़ गया है,जो बहुत ही गलत है, एक रिश्ते के लिए हजार रिश्तों को रूलाने वाले कतई मानव कहलाने के हकदार नहीं है।
प्रतीकात्मक चित्र |
दरअसल बलिया का रहने वाला मृतक युवक और उसकी प्रेमिका एक साथ अस्पताल में काम करते थे। इस घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। यह पूरा मामला सरायलखनसी थाना क्षेत्र का है। विवाद के प्रेमी अस्पताल गुस्से में निकल आया था, प्रेमिका अपने काम जुट गई। कुछ समय बाद शोर होने लगा कि एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया।
प्रेमी को आधी रात को मिलने घर में बुलाया, मां के जाग जाने पर सुलाई मौत की नींद
दरअसल बलिया के रसड़ा तहसील के बैजलपुर गांव निवासी सतीश कुमार (26 साल) मऊ के सरायलखनसी थाना क्षेत्र स्थित फातिमा अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था। उसका इसी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स से प्रेम प्रसंग काफी दिनों चल रहा था। रविवार को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद संतोष अस्पताल से बाहर निकल गया।
असफल प्रेम:प्रेमिका की हल्दी लगी फोटो वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाकर दे दी जान
कुछ देर बाद वह अस्पताल कैंपस में पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसने प्रशासन और मीडिया के लोगों को मौके पर बुलाने की मांग की। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पहुंची और संतोष को नीचे उतरने के लिए मनाने लगी, लेकिन वह अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करने लगा।
नर्स को शादी की बात पक्की करने के बहाने प्रेमी ने होटल में बुलाकर, ऐसा किया काम
अस्पताल प्रशासन और पुलिस वालों ने सोचा कि शायद वह प्रेमिका के कहने पर पानी की टंकी से उतर जाएगा। इसके बाद जैसे ही प्रेमिका को अस्पताल से बाहर बुलाया गया। प्रेमिका के सामने आते ही संतोष ने टंकी से छलांग लगा दी। यह देख लोग दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं प्रेमिका से रूठे प्रेमी के प्रेमिका के बाहों में मरते देखकर सबकी आंखों से पानी आ गए। प्रेमिका प्रेमी की मौत से काफी दुखी है।
प्रेमिका को नहीं बना पाया जीवनसाथी तो प्रेमी ने ऐसे बर्बाद कर ली जिंदगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें