11 मई 2021

साहब मेरी पत्नी का किसी और से चक्कर था, इसलिए उसे मार दिया

जालौन। जालौन में एक महिला को अवैध संबंध रखना इतना महंगा पड़ेगा कि उसने सपने में भी कभी नहीं सोचा था। मालूम हो कि महिला का पति घर से दूर रहकर बच्चों को पालने के खातिर मेहनत मजदूरी करता था, लेकिन पति के परदेश जाते ही महिला का गांव के एक युवक प्रेम संबंध हो गए। जब घर में कोई नहीं रहता था तो दोनों प्रेम भरी बातें किया करते थे। महिला का पति एक सप्ताह पूर्व एक शामिल होने के लिए घर आया था, बीती रात वह शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के घर गया था। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/05/blog-post_93.html
demo pic


अलसुबह वह घर लौटा तो काफी देर तक उसने दरवाजा खटाकाया नहीं खुला। पति को पहले से पत्नी के चरित्र पर शक था। दरवाजा न खुलने पर उसका शक गहरा गया। क्योंकि बच्चे भी घर में नहीं थे, पत्नी के दरवाजा  खोलने के बाद पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसकी नजर घर में रखे चापड़ पर पड़ गई। पति ने चापड़ से पत्नी के गले पर कई वार किए। पत्नी की हत्या करने के बाद युवक सीधे पुलिस चौकी पहुंचकर, पुलिस वालों से बताया कि उसने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी है। मुझे गिरफ्तार कर लो। 

 बेरहम पत्नी : प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर फांसी पर लटकाया 

यह दिल दहाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की है। यहां के सुभाष नगर में रहने वाले शिवराज ने अलसुबह अपनी पत्नी की हत्या करके पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। युवक अपनी पत्नी की चापड़ से गला काटने के बाद थाने पहुंचकर खून से सना चापड़ पुलिस वालों को देते हुए बोला कि वह उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पूरी तसल्ली के बाद पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या की है।

पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर उसकी साड़ी से लगा ली फांसी, तीन बच्चे हुए अनाथ 

ग्रामीणों ने बातया कि आरोपी शिवराज दिल्ली में मजदूरी करता है। करीब एक सप्ताह पहले ही वह रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आया था। बीती रात शिवराज किसी रिश्तेदार के घर गया था। सोमवार की सुबह पांच बजे जब वह घर लौटा और कुंडी खटखटाई। काफी देर बाद पत्नी गीता (32) ने दरवाजा खोला तो गुस्से से आगबबूला शिवराज उसे पीटने लगा। इसी बीच उसने घर में ही रखा चापड़ उठाया और पत्नी की गर्दन पर तीन चार वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी ​शिवराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शिवराज के दोनों बच्चों ने भी बताया कि पास में रहने वाली अपनी बुआ के घर में थे। बच्चों ने भी गांव के ही एक युवक के घर आने जाने के बारे में बताया।

प्रेमिका की शादी तय होने के बाद नाराज प्रेमी ने पहले प्यार भरी बातें की फिर काट दिया गला 


कोई टिप्पणी नहीं: