25 अप्रैल 2021

चचेरे भाईयों की मौत से घर में टूटा गमों का पहाड़, परिजन रो-रोकर हुए बेहाल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ण्क ही दिन दो चचेरे भाईयों की मौत से घर पर मानों दुखों पहाड़ टूट पड़ा। दो बेटों की मौत की सूचना से घर वालों में हड़कंप मच गया गया। मालूम हो कि दोनों भाई बुआ की बेटे की शादी से लौटकर घर आ रहे थे। रास्ते में काल बनकर पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों भाई एक घंटे तक सड़क पर पड़े रहे ।एंबुलेंस न आने के कारण दोनों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया इससे दोनों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

दिल को झकझोरने वाली घटना वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की है। यहां पिकअप की टक्कर से दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों चचेरे भाई एक घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_24.html
demo pic


घायल दोनों भाईयों की मौत हो गई।घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। लगभग तीन घंटे तक रोड जाम रहा। जाम की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया। इस दौरान हाइवे पर दोनों तरफ लगभग 7 किलोमीटर तक जाम लगा रहा।

ससुराल जा रहे पति -पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

यह हादसा रविदास नगर भदोही गोपीगंज थाना क्षेत्र के खानापुर निवासी 26 वर्षीय सन्दीप बिन्द व 20 वर्षीय अजय बिन्द अपनी बुआ के लड़के की शादी में कपसेठी के बरकी गांव आए थे।मिल्कीपुर गांव के पास कपसेठी की तरफ से बाइक सवार दोनों भाई आ रहे थे।

तीन युवतियों को डंपर ने कुचला, दो सगी बहनों की मौत से मां हुई बदहवास

 इसी दौरान कछवां रोड की तरफ से आ रहे पिकअप से दोनों को धक्का लग गया। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस के लिए फोन किया लेकिन एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची, इससे दोनों की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर जंसा रोहनिया, कपसेठी, बड़ागांव, मिर्जामुराद समेत आसपास के थानों की फोर्स पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।

एक साथ माता-पिता की मौत से बच्चे हुए अनाथ, खबर सुनकर घर में पसरा मातम

एक ही दिन चचेरे भाईयों की मौत की सूचना से घर में मातम पसर गया। हर तरफ से रोने -धोने की आवाज ने सभी का मन ​विचलित कर दिया। रोने-धोने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के समझाने के बाद भी किसी का गम कम नहीं हो रहा था। 

घर चलाने खरीदी कार, इसी कार ने चार परिवारों को कर दिया तबाह


कोई टिप्पणी नहीं: