13 अप्रैल 2021

ससुराल जा रहे पति -पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

 राजस्थान। राजस्थान से एक दिल को सोमवार को एक भयानक रोड एक्सीडेंट में पति-पत्नी दोनों की एक साथ मौत हो गई। पति-पत्नी की मौत  उसे उनके बच्चे अनाथ हो गए, उनके उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जब दोनों की एक साथ अर्थी उठी तो सभी की आंखों से आंसू आ गए। वहीं बच्चों के दर्द को देखकर सबका कलेजा छलनी हो गया। 


दरअसल हिंडौन स्टेट हाइवे पर छौंकरा के समीप दमदमा निवासी सूबेदार गंगाराम गुर्जर (46)व उनकी पत्नी राजवती (42) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार की सुबह पुलिस ने सीएचसी में दोनों पति-पत्नी के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। मालूम हो कि मृतक सूबेदार गंगाराम गुर्जर 6 राजपूत रेजीमेंट में था तथा इन दिनों उसकी पोस्टिंग 14 राज. एनसीसी बटालियन कोटा में थी। जो इन दिनों छुट्टियों पर गांव आया हुआ था।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_53.html
प्रतीकात्मक चित्र


सूबेदार गंगाराम पत्नी राजवती के साथ बाइक से अपनी ससुराल  मदनपुर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बयाना- हिंडौन मेगा हाइवे पर ग्राम कारबारी के समीप छौंकरा के पास उसकी बाइक में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में सूबेदार व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बयाना सीएचसी लाया गया।


जहां डॉक्टरों ने सूबेदार गंगाराम को मृत घोषित कर दिया तथा उनकी पत्नी राजवती को भरतपुर रैफर कर दिया,  लेकिन रास्ते में ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। रात को पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सूचना मिलते ही रात को अस्पताल परिसर में ग्रामीणों व परिजनों की काफी भीड़ जमा हो गई।


सोमवार दोपहर को गांव दमदमा में निजी फार्म पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ सूबेदार गंगाराम गुर्जर का अंतिम संस्कार किया गया। पति-पत्नी की एक साथ चिताएं जलती देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। माता पिता को बड़े पुत्र जितेंद्र ने मुखाग्नि दी। एक साथ पति -पत्नी की मौत से घर की सारी जिम्मेदारी बड़े बेटे के कंधे पर आ गईं। माता-पिता को मुखाग्नि देते समय बेटे के आंखों से आंसूओं की धार रूक नहीं रही थी। 

इसे भी  पढ़ें  

प्रेमिका के वियोग में प्रेमी ने जान देकर अपने प्यार को कर दिया अमर

सात जन्मों का साथ निभाने पति की मौत के बाद पत्नी ने भी इस तरह दे दी जान


 



कोई टिप्पणी नहीं: