प्रतीकात्मक चित्र |
मां ने शोर मचाकर घर वालों को बुलाया देखते ही देखते पूरे गांव में कोहराम मच गया। यह हादसा उस समय हुआ,जब घर के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे। पांचों बच्चें घर में अकेले थे। सभी लुका-छिपी खेल रहे थे। खेलते समय बच्चे अनाज रखने की टंकी में जा छिपे इसी दौरान टंकी का ढक्कन गिरकर बंद हो गया और सभी बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई।
यह दिल दहला देने वाला हादसा राजस्थान के बीकनेर के नापासर में हुआ। यह हादसा रविवार को दोपहर दो बजे हुआ, मरने वाले बच्चों की औसत उम्र आठ वर्ष है। मृतक बच्चों में 4 सगे भाई-बहन हैं।
बच्चे घर में लुका-छिपी का खेल खेल रहे थे, छिपने के दौरान सभी में रखी अनाज की कोठरी टंकी में बंद हो गए। इसके बाद कोठरी का ढक्कन अचानक बंद हो गया। दम घुटने से सभी की मौत हो गई। 4 बच्चों की मां बच्चों को तलाशते हुए कोठरी में पहुंची तो पांच बच्चों की लाश देखकर बेसुध हो गई।
दरअसल राजस्थान के नापासर के हिम्मतासर गांव के किसान भीयाराम का परिवार खेत में गया हुआ था। इसी दौरान पांच बच्चे घर पर थे। इसमें चार भीयाराम के बेटे-बेटियां थे जबकि पड़ोसी की भांजी थी।
भीयाराम का बेटा सेवाराम 4 साल के अलावा तीन बेटियां रविना 7 साल, राधा 5 साल, और टींकू उर्फ पूनम 8साल के साथ ही भीयाराम की भांजी माली पुत्री मघाराम घर पर खेल रहे थे।भीयाराम की पत्नी दो बजे बाद खेत से घर लौटी थी।
जब बच्चे घर में कहीं नजर नहीं आए तो मां बेचैन हो उठी बच्चों को खोजते हुए कोठरी के पास पहुंची तो उसमें पांच बच्चे मृत पडे हुए थे।
बच्चों के शव देखकर मां बेसुध हो गई। जब मां को थोडी देर बाद होश आया तो उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन तब तक पांचों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। नापासर थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें