26 मार्च 2021

एक साथ जब चचेरे भाईयों की उठी अर्थी तो हर आंख हो उठी नम, रोते हुए पिता ने दी मुखाग्नि

 

प्रतीकात्मक चित्र

हरदोई । उत्तर प्रदेश के हरादोई जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां बाजार से सिलेंडर भराकर घर लौट रहे चचेरे भाईयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसें में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 


एक साथ दो चचेरे भाईयों की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया। दोनों की मां समेत अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। देर शाम जब दोनों की अर्थी एक साथ उठी तो हर किसी की आंखों से आंसू बहने लगे।   


यह दिल दहला देने वाला हादासा हरदोई जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सहिजना के मजरा टिकरिया निवासी लालता (25) अपने चचेरे भाई गोकुल (23) के साथ गुरुवार दोपहर बाइक से गैस सिलेडर रिफिल कराने बांसा गया था। सिलेंडर भरवाने के बाद दोनों बाइक से अपने गांव टिकरिया जा रहे थे। माधौगंज-नयागांव मार्ग पर सहिजना के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।


टक्कर लगने से बाइक सवार लालता और गोकुल सिर के बल सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। राहगीरों ने दोनों मृतकों को पहचान लिया और पुलिस के जरिए उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। 


सूचना पर पहंुची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। परिजनों के मुताबिक सिलेंडर खत्म होने जाने की जानकारी लालता की मां शिवकली ने दी थी। इस पर लालता ने मां को एक घंटे में ही सिलेंडर भरवाकर देने की बात कही।


 मां घर पर लालता का इंतजार करती रही, लेकिन उसकी मौत की खबर आई। देर शाम जब पीएम के बाद शव परिजनों को पुलिस वालों ने सौंपा तो दोनों भाईयों को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। कलेजा पत्थ्ार करके दोनों के पिता ने बेटों को मुखाग्नि दी तो सबकी आंखों से आंसू पोछे नहीं रूक रहे थे। वहीं दूसरी तरफ घर उनकी माताएं बदहवास पड़ी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: