14 अप्रैल 2021

पीटती हुई मां को बचाने आए बेटे को पिता ने तमंचे से मारी गोली, मौत

 फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से रक्षक से शैतान बने पिता की कहानी सामने आई है। यहां एक युवक घर में रखी बैंक पास बुक खोज रहा था। नहीं मिलने पर वह खीझकर पत्नी को पीटने लगा। मां को बुरी तरह पीटते देख उसके बेटा और बेटी बचाने आए । किसी तरह दोनों ने मिलकर पिता की मार से मां को बचा लिया\



बेटे-बेटी द्वारा पत्नी को पीटने से रोकना उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने आपा खोते हुए घर में रखे तमंचे से बेटे पर फायर कर दिया। गोली लगते ही बेटा जमीन पर गिर परा। गोली लगने से बेटे के शरीर से खून की धार बहने लगी। यह देख घर में कोहराम मच गया। मां बेटे की दशा देखकर बेहोश गई। इस बीच मौका देखकर आरोपी पिता वहां से फरार हो गया। बहन ने घर के और लोगों को बुलाया। लोग घायल को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, वहां से आगरा रेफर किया गया। आगरा में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई।

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_54.html
प्रतीकात्मक चित्र


दिल को झकझोरने वाला यह मामला फिरोजाबाद के गांव दरगापुर भारौल का है। यहां के रहने वाले 45 वर्षीय किशोर गांव में ही दुकान चलाता है। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे वह अपनी मां की  वृद्धावस्था पेंशन का पैसा निकालने बैंक जा रहा था। पासबुक न मिलने पर पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। 


मां की चीख सुनकर 17 वर्षीय बेटा हेमंत व बड़ी बेटी अंजू बचाने पहुंचे। दोनों ने पिटाई कर रहे पिता से किसी तरह मां को छुड़ाया। इससे किशोर बौखला गया। वह कमरे से तमंचा ले आया और बेटे को गोली मार दी। गोली लगते ही बेटा जमीन पर ​गिर गया। बेटे की हालत देखकर घर में चीख-पुकार मच गई। घर वाले बेटे को गंभीर हालत में सरकारी ट्रामा सेंटर ले गए। उपचार के दौरान आगरा के निजी अस्पताल में हेमंत की मौत हो गई। इंस्पेक्टर गिरीश गौतम ने बताया कि बेटी ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। 

ऐसे मां-बाप किसी को न दें: पिता घर से फरार, मां जेल में आठ माह का बेटा आईसीयू में

बेटी का कहना है कि जब पिता मां को मार रहे थे, हम दोनों मां को बचाने पहुंचे। दोनों ने हिम्मत करके मां को बचा लिया। इससे पिता आक्रोशित हो गया। और बेटे को बुरा भला कहने लगे। इसके बाद भाई ने गलती मानते हुए पिता से झुक कर माफी मांग ली, लेकिन पिता का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह भागते हुए कमरे में पहुंचे और तमंचा निकालकर लाए बेटे पर फायर कर दिया। 

आधी रात को गहरी नींद में सो रही पत्नी को कैंची से मारकर सुलाई मौत की नींद, सुबह थाने पहुंचकर किया सरेंडर


बेटे की मौत के बाद मां, छोटा भाई और दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे की मौत से मां गहरे सदमें है। पुलिस हत्यारे पिता को तलाश कर रही है। वहीं पिता द्वारा मामूली बात पर बेटे की हत्या करना समाज के गिरते मूल्यों को दर्शाता हे कि हम कितने असहनशील होते जा रहे है जो अपने गुस्से में आकर अपनों का नाश कर रहे है।

सनकी पति ने पत्थर मारकर सुलाई मौत की नींद, रातभर पत्नी शव के बगल में चयन से सोता रहा


 

कोई टिप्पणी नहीं: