22 मार्च 2021

गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित, नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपित मौलाना गया जेल

प्रतीकात्मक चित्र
 लखीमपुर। इस संसार में मां-बेटे के रिश्ते के बाद सबसे मजबूत रिश्ता गुरु शिष्य को माना जाता है। लेकिन कलयुग में कुछ लोग गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने पर उतारू है।

 ऐसे लोगों की वजह से अब छोटी-छोटी मासूम स्कूल जैसी पवित्र स्थल पर भी सुरक्षित नहीं है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग छात्रा से मदरसा में पढाने वाले उसके शिक्षक ने ही छेड़छाड़ जैसी घटना को अंजमा दिया।


  शिक्षक की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने घर वालों से शिकायत की। छात्रा द्वारा जानकारी दी जाने के बाद  घर वाले छात्रा को लेकर पुसिल थाने पहुंचे। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मौलाना को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।गुरु- शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला लखीमपुर खीरी के मैलानी थानाक्षेत्र के एक गांव का है।


पीड़ि‍त छात्रा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह गांव के मदरसे में पढ़ने जाती है। पिछले माह 15 जनवरी को मदरसे के मौलाना अजहारुद्दीन 25 ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इससे वह बहुत डर गई।


  इसके बाद मौलाना के हौंसले बुलंद होते गए। वह लगातार उससे अश्लील बाते करने लगा,  मौलाना द्वारा छेड़छाड़ का सिलसिला बंद न होने से तंग आकर थाने में तहरीर दी है। 


वहीं, थाना प्रभारी चंद्रभान यादव ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर अजहारुद्दीन के ख‍िलाफ  छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित मौलाना का बांकेगंज सीएससी में चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: