21 मार्च 2021

बॉयफ्रेंड को लेकर दो युवतियों के बीच पार्क में चले लात घुंसे, वीडियो वायरल

demo pic
 ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में दो युवतियां पार्क में आपस में उलझ गई। युवती के बीच हुए हाई वोल्टेज ड्रामा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


 वीडियो में साफ दिख रहा है कि बॉयफ्रेंड को लेकर दो युवतियों में जमकर लात-घूंसे चल रहे है। दोनों एक दूसरे को जमकर गालिया दे रहीं है। एक -दूसरे को चुड़ैल कहकर चिढा रही है तो दूसरी उसे कहेगी तूने मेरा बॉयफ्रेंड तू कभी खुश नहीं रहेगी।  


झगड़ रही युवतियों को समझाते दोनों युवक। एक युवती के साथ पहले से ही बैठा था, जबकि दूसरा अन्य युवती के साथ आया था झगड़ रही युवतियों को समझाते दोनों युवक। एक युवती के साथ पहले से ही बैठा था, जबकि दूसरा अन्य युवती के साथ आया था


शनिवार दोपहर प्रमुख पार्क फूलबाग में युवक-युवती बैठे थे। युवती ब्लू जींस पहने थी। अभी दोनों एक दूसरे से बातें कर रहे थे, तभी वह एक अन्य लड़के के साथ सलवार सूट पहने दूसरी युवती आ गई। युवती ने जैसे ही जींस वाली युवती को देखा, तो गालियां देना शुरू कर दिया।



 बार-बार जोर से कहने लगी, तुझे यही मिला। इस पर जींस पहने हुए युवती को गुस्सा आ गया। उसने भी गालियां बकना शुरू कर दिया। दूसरी युवती में चांटे मारने शुरू कर दिए। यही नहीं, चप्पलें तक उतार लीं। युवती ने दूसरी महिला के साथ आए युवक को भी धक्का-मुक्की की। दोनों युवक बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे। पार्क में घूम रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया।


 जो युवक युवती के साथ पार्क में पहले से बैठा था उसका निक नेम अन्नू था। क्योंकि उसके साथ बैठी युवती बार-बार यही कह रही थी कि अन्नू यह क्या हो रहा है। दूसरी जो युवती सलवार सूट में आई थी, वह पार्क में बैठे युवक की पत्नी लग रही थी। वह बार-बार पति के साथ बैठी युवती से यही कह रही थी कि तू किसी का घर बिगाड़ रही है, कभी खुश नहीं रहेगी।


 इन दोनों की लड़ाई से तो साफ हो गया इस कहानी में पति-पत्नी और वो को लेकर हुई। जबकि पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टीका होता है अगर कोई भी किसी को धोखा देगा तो निश्चित ही घर रूपी गाड़ी बेपटरी पर हो जाएगी। 


आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इस तरह की खबरे आम होती जा रही है।, लेकिन इसके पीछे अपने पाटर्नर में अपना प्यार न तलाश कर किसी और के सपने देखना मुख्य वजह होती है जो भारतीय संस्कृति के एक दम खिलाफ है। 

कोई टिप्पणी नहीं: