प्रतीकात्मक चित्र
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रिश्तों के कत्ल की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे पढकर किसी का भी दिमाग हिल जाए। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की इसलिए गर्दन काटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसके घर वाले किसी और से उसकी शादी करवाना चाहते थे, जबकि प्रेमिका भी शादी नहीं करना चाहती थी।
इसके बाद भी आशिक से हत्यारा बने युवक ने अपनी ही प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी। यहां तक कि हत्या से पहले दरिंदे ने प्रेमिका के पास में बैठकर प्यार भरी बातें की। बातों में ही उलझाकर उसके हाथ-पैर पहले बांध दिए, फिर साथ में लाए बाके से उसके गले पर वार करने लगा। बाके की वार से प्रेमिका निढाल होकर गिर गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
यह वारदात शुक्रवार को दोपहर में हुई थी, उस समय प्रेमिका के घर वाले शादी की तैयारी के लिए बाजार गए थे। जब युवती के माता-पिता बाजार से लौटे तो बेटी का लहुलुहान शव देखकर विचलित हो गए। बेटी को मृत देखकर मां बेसुध हो गई। मां- बाप के करूण क्रंदन से आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके मामले को जांच में लिया। पुलिस ने अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए प्रेमी ने बताया कि वह युवती को पिछले दो साल से प्यार कर रहा था। लेकिन युवती के घर वाले उसकी शादी उससे न करारक किसी दूसरे युवक से करा रहे थे।
पहले युवक ने शादी तुड़वाने के लिए सारे प्रयास किए यहां तक कि उसने होने वाले दूल्हे से भी बात करके शादी न करने को मना किया, लेकिन वह नहीं माना। यहां तक कि उसकी प्रेमिका भी उससे ही शादी करना चाहती थी। इसके बाद भी पागल बने युवक ने प्रेमिका की ही हत्या कर दी ।
यह दिल दहला देने वाली कहानी बलिया के बांसडीह नगर पंचायत स्थित काशीराम आवास में घटी। मालूम हो शुक्रवार को दिनदहाड़े राधिका 18 पुत्री तुलसी राम की गला रेतकर हत्या की गई थी । इस हत्या के आरोपी ध्यानू उर्फ घुरू पासवान पुत्र काशीनाथ पासवान निवासी बघांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या से पहले अपनी प्रेमिका के साथ प्रेम पूर्वक बात की। इसके बाद उसका हाथ बांध दिया। फिर बाका से उसके गर्दन पर वार कर दिया, इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस लाइन के सभागार में इस मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसका मृतका से पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था। 7 मई को मृतका की शादी तय होने के बाद दोनों बीच तनाव व अनबन हो गया। एसएचओ राजेश सिंह ने बताया कि यह भागने के फिराक में था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें