शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो सगी बहनों को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। झिंझाना के गांव डेरालाल सिंह में एक महिला ससुराल में बहन के साथ चल रहे विवाद को सुलझाने आई थी, लेकिन ससुराल वालों ने दोनों की ही लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को लिए भिजवाया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, दो अभी भी फरार है दरअसल गांव डेरालाल सिंह में रहने वाले विक्रम की पत्नी शिवानी का ससुराल वालों के साथ पिछले दिनों से विवाद चल रहा था।ें शिवानी ने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने की जानकारी परिजनों को दी थी।
demo pic |
शिवानी ने इसकी जानकारी पानीपत रिशपुर गांव के रहने वाले जीजा रिषीपाल को भी बताया था। शुक्रवार को फिर रिषीपाल से शिकायत कर फैसला कराने को कहा था। इसके बाद शुक्रवार शाम को रिषिपाल अपनी पत्नी डिंपल व साले राकेश व अन्य रिश्तेदारों के साथ डेरालाल सिंह पहुंचा था। वहां सुलह की बात चली, लेकिन रात तक भी बात नहीं बन सकी थी। रात में सभी लोग सो गए थे। रिषीपाल के अनुसार, शनिवार तड़के घर के पीछे खेत से कुत्तों के भोंकने व मारपीट की आवाज सुनी तो वह सब लोग मौके पर नटराज होटल के पास पहुंचे तब देखा कि विक्रम व उसके तीन भाई सुनील, विपिन व अंकुर लाठी डंडों से उसकी साली शिवानी व पत्नी डिंपल को पीट रहे थे। गला भी दबाया जा रहा था। ललकारने पर चारों हत्यारोपित धमकी देकर भाग गए। डिंपल व शिवानी की मौत हो चुकी थी। यह सूचना देने पर झिंझाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें