प्रतीकात्मक चित्र |
हर किसी के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि भाई से हत्यारे बने उन दरिंदों के एक बार भी हाथ नहीं कांपे जब बहन की हत्या कर रहे थे। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, इसके साथ ही केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।
घटना जिले के गांव बड़ौली की है। पुलिस को दिए बयान में भतेरी विधवा पूर्ण सिंह ने बताया कि 20 मार्च को रात करीब 8 बजे उसकी 17 वर्षीय बेटी शिवानी जो बारहवीं की छात्रा है। जबकि वह खुद घर के बाहर दुकान पर बैठी हुई थी। उसे अचानक घर में झगड़े का शोर सुनाई दिया तो वह दुकान से उठकर घर के अंदर की तरफ दौड़ी।
वहां पहुंचकर देखा कि शिवानी लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी और उसका गला कटा हुआ था। बच्ची को खो चुकी मां ने बातया कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती काले कपड़े पहने हुए एक युवक भाग गया। भतेरी की मानें तो वह युवक कोई और नहीं, बल्कि उसके देवर का बेटा सतवीर था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
इस बारे में थाना चांदहट के प्रभारी रामचंद जाखड़ ने बताया कि गांव बड़ौली में किशोरी की हत्या की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। बेटी को खो चुकी मां बदहवास घूम रहीं। उसका रो- रोकर बुरा हाल है। उसे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उसके भाईयों ने उसकी हत्या क्येां की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें