09 अप्रैल 2021

किशोरी को मामा से हुआ प्यार, जब घर वालों ने कही और तय किया रिश्ता तो मचाया बवाल

 अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से रिश्तों में उलझी हुई एक प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है। यहां एक किशोरी अपने रिश्ते के मामा को दिल दे बैठी हैं । घर वालों के विरोध के बाद भी वह पीछे हटने को तैयार नही हे। जब घर वालों ने इस रिश्ते का विरोध करते हुए किशोरी पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया तो युवती ने थाने पहुंचकर घर वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए मामा से शादी करने की  इच्छाजताई।

 आपकों बता दें कि अलीगढ़ जिले के एक 17 साल की किशोरी का तीन साल से पलीमुकीमपुर इलाके में रहने वाले रिश्‍ते के मामा से नैन लड गए दोनों में प्यार हुआ। धीरे-धीरे प्यार इतना पक्का हो गया कि दोनों अब एक-दूसरे के बिना नहीं रह पा रहे है। अब परिजनों को पता चला तो उसके पिता ने उसका रिश्ता कही और तय कर दिया। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_95.html
प्रतीकात्मक चित्र

रिश्ता तय होने से नाराज किशोरी ने परिजनों से दो टूक कहा कि वह शादी करेगी तो अपने प्रेमी से ही करेंगी वरना नहीं, किशोरी को परिजनों के अलावा गांव के लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन किशोरी अपनी जिद पर अड़ी रही। देर शाम किशोरी ने पुुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, कि परिजन उसको मार देंगे, यदि उसने अपने प्रेमी से शादी की तो, वह अब ​बिना प्रेमी के नहीं रह सकती।

प्राप्त सूचना पर पुलिस पहुंची और मामला जानने के बाद किशोरी को समझाया। किशोरी फिर भी नही मानी और कहा कि अब वह इस घर में नहीं रहेगी।किशोरी की जिद के आगे पुलिस भी कुछ न कर सकी। थक-हारकर पुलिस किशोरी को थाने ले आयी. थानाध्यक्ष अजब सिंह ने बताया कि किशोरी रिश्‍ते के मामा से प्यार करती है। अपने मां-बाप के साथ नहीं रहना चाहती।पुसिल वाले परिजनों को बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे है। वहीं किशोरी अपनी जिद्द पर अड़ी है।

रिश्तों में उलझी यह प्रेम कहानी जरूर पढ़िए  

  1. मैं अपने प्यार के बिना नहीं रह सकती अगर किया तो अपनी जान दे दूंगी...
  2. तीन बच्चों की मां का भतीजे से लड़े नैना, जब शादी से किया इन्कार तो पहुंच गई थाने
  3. बहन के देवर से लड़े नैना तो भाई बन गया विलेन, बहन को दी ऐसी सजा






कोई टिप्पणी नहीं: