09 अप्रैल 2021

पिता की मौत के बाद मां हुई बेरहम, बेटों के साथ प्रेमी के साथ चली गई, बेटी को ठोकर खाने छोड़ गई

 बरेली। बरेली से दिल को झकझोरने वाली कहानी सामने आई है। यहां एक हसता खेलता परिवार जीवन यापन कर रहा था। अचानक परिवार की खुशियों को ग्रहण लग गया। परिवार के मुखिया की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के सामने पेट भरने के लाले पड़ गए। 

इसी बीच महिला का युवक से प्रेम संबंध हो गए। महिला युवक के साथ फिर अपनी दुनिया बसाने की सोचने लगी,लेकिन प्रेमी उसके ​तीनों बच्चों को अपनाना नहीं चाहता था। वह उसके दो बच्चों को साथ ले जाने को तो राजी हुआ लेकिन उसकी 8 साल की बेटी को अपनाने से इन्कार कर दिया। 

प्रतीकात्मक चित्र

इसके बाद बेरहम मां ने अपनी आठ साल की बच्ची को घर पर सोते हुए छोड़कर दो बच्चों के साथ प्रेमी के साथ चली गई थी। इसके बाद बच्ची अनाथ हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर उसे एक अनाथालय में जगह मिली। पिछले चार  साल से वह अनाथालय में रह रही थी। इसी बीच उसके नाना को उसके वहां रहने की जानकारी हुई तो वह उसे अपनाने को तैयार हो गए। कागजी कार्रवाई के बाद बच्ची को नाना को सौंप दिया गया। 

आपकों बता दें बरेली के सिविल लाइन में रहने वाली 3 बच्चों की मां ने पति की मौत के बाद 2017 में महिला दो बेटे को लेकर प्रेमी के संग फरार हो गई थी।  8 साल की बेटी को वही लावारिस छोड़ दिया। लड़की 4 साल से अनाथालय में अपना जीवन गुजार रही थी। इस बीच लड़की के बारे में उनके नाना को इसकी जानकारी मिली। नाना ने बच्ची को अपनाने के लिए जरूरी कार्रवाई की। बाल कल्याण समिति में बच्ची को लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

गुरुवार को सीडब्ल्यूसी के सामने बच्ची के नाना के साथ उसकी मां भी पेश हुई। मां ने लड़की को उसके नाना को देने पर सहमति जताई। सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट डॉ. डीएन शर्मा ने दस्तावेज की जांच करने के बाद लड़की को नाना के सुपुर्द कर दिया और नाना बच्ची को घर ले गए। वहीं बेटी को इस तरह छोड़ने से मां बेटी के रिश्ते को कमजोर कर दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: