27 मई 2021

दूल्हे ने नशे में साले को दी गाली तो दुल्हन ने याद दिला दी नानी, बगैर फेरे लौटी बारात

प्रयागराज। शादी की खुशी जाम छलकाने वाले दूल्हे को जयमाल स्टेज पर साले पर रौब गाठना भारी पड़ गया। नशे में बहके दूल्हे ने जब साले से गालीगल्लौज करके बदतमीजी करने लगा, समझाने पर भी नहीं माना तो दुल्हन ने उग्र रूप धरते हुए दूल्हे के अरमानों पर पानी फेर दिया। दुल्हन ने शराबी दूल्हे को बगैर शादी के जब लौटा दिया तो उसका सारा नशा दूर हो गया। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/05/blog-post_38.html

 प्रतीकात्मक चित्र

 दस दिन की ​तपस्या के बाद जब मिला मन का मित तो मिल गया सारा जहा

यह मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का है। यहां के  घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दूल्हा बनकर आये युवक ने शादी से पहले दोस्तों के साथ जमकर जाम छलकाया। और नशे में जब वह जयमाल के लिए स्टेज पर गया तो वह सभी को बुराभला कहने लगा। दूल्हे को नशे में गाली देते देख दुल्हन के भाई ने समझाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी गाली गल्लौज करने लगा। भाई की बेइज्जती होती देख दुल्हने ने शादी करने से ही इन्कार कर दिया। दुल्हन के जयमाल पर स्टेज पर  आने से मना करने के बाद बरातियों और घरातियों में हड़कंप मच गया।

मैं शादी करूंगी तो उसी से नहीं तो आत्मदाह कर लूंगी, प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी युवती 

दुल्हन ने अपने भविष्य को शराबी पति के साथ सुरक्षित नहीं पाते हुए अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई। काफी मानमनौवल के बाद भी जब बात नहीं बनी तो शराब के नशे में बैठे युवक का नशा ​छू मंतर हो गया। वह हक्का-बक्का होकर लोगों को देखता रहा। बारात मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के चौखंडी गांव से आई थी।दुल्हन ने कहा कि जब यह बारात के दिन ही इतना शराब पीकर के आए हैं तो घर पर कितना पीते होंगे, जब इन्हें मेरे मां-बाप भाई की मर्यादाओं का ख्याल नहीं है तो यह मेरी देखभाल क्या कर पाएंगे, दुल्हन के द्वारा शादी करने से इनकार करने पर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। बात बढ़ते बढ़ते पूरा प्रकरण थाने पर पहुंचा जहां दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर के बिना किसी जोर दबाव के सुलह समझौता करते हुए बिना दुल्हन के ही शराबी दूल्हा बारात लेकर वापस चला गया।

प्रेमिका को धोखा देकर दूसरे से करने वाला था शादी, युवती पहुंच गई थाने, जानिए फिर क्या हुआ

कोई टिप्पणी नहीं: