25 मई 2021

दस दिन की ​तपस्या के बाद जब मिला मन का मित तो मिल गया सारा जहा

कन्नौज। इटावा की रहने वाली एक युवती का कन्नौज के रहने वाले एक युवक पर दिल आ गया। दोनों एक -दूसरे को दिलों जान से चाहने लगे। दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। इसके बाद दोनों ने अपने परिवारों को बता दिया था, कि वह शादी करेंगे तो उसी से इसके बाद भी लड़के के घर वाले उसकी प्रेमिका से उसकी शादी कराने को राजी नहीं हो रहे थे। इसके बाद हताश प्रेमिका ने अपना घर छोड़कर प्रेमी के घर के बाहर आकर धरने पर बैठ गई। दस दिन तक प्रेमी के घर के बाहर बैठकर मानों तपस्या करती रहीं। दस दिन बाद उसकी भगवान ने फरियाद सुनीं। कुछ रिश्तेदारों को देवदूत बनाकर भेजा इन रिश्तेदारों ने दोनों के ​परिजनों को मनाकर शादी के लिए राजी किया। इसके बाद दोनों की शादी गांव के एक मंदिर में करा दी गई। 

एक विवाह ऐसा भी : युवती ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस तो युवक ने किया निकाह फिर गुनाह हो गया माफ 

शादी के बाद हर कोई यहीं कहते नजर आया कि ​देखों दस दिन की तपस्या के बाद प्रेमिका इच्छा हुई पूरी और उसे उसका मन का मित मिल गया। यह प्रेम कहानी है यूपी के इटावा की रहने वाली शिवा की, शिवा कन्नौज के रहने वाले अनुज से प्रेम कर बैठी थी, लेकिन अनुज के घर वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। इसके बाद शिवा ने जो किया वह प्यार करने वालों के लिए एक मिशाल बन गया। शिवा अपने प्यार को पाने के लिए अपना घर बार छोड़कर प्रेमी के घर के बाहर आकर डट गई दस दिन तक वह धरने पर बैठी रहीं दस दिन बाद कुछ रिश्तेदारों की पहल पर सोमवार को जब उसकी भगवान शिव के मंदिर में शादी हुई तो उसकी मानों जिंदगी की सारी मुरादे पूरी हो गई हो।  

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/05/blog-post_96.html

                            प्रतीकात्मक चित्र

 प्रेमिका को धोखा देकर दूसरे से करने वाला था शादी, युवती पहुंच गई थाने, जानिए फिर क्या हुआ 


इटावा की भरथना कोतवाली के ग्राम नगला अजीत की रहने वाली शिवा यादव का प्रेम-प्रसंग थाना क्षेत्र के ग्राम नगला विशुना निवासी अनुज यादव पुत्र कुंवर बहादुर यादव से काफी समय से चल रहा था। दोनों ने शादी करने के लिए कहा तो अनुज के परिजन तैयार नहीं हुए। इस पर शिवा ने अनुज को अपनाने के लिए अपना घर छोड़ दिया।इसके बाद प्रेमिकर ले 13 मई को पचास किलोमीटर दूर अनुज के घर आ गई। शिवा को दरवाजे पर देख अनुज परिजनों सहित घर के बाहर ताला लगाकर गायब हो गया। इससे शिवा ने अनुज को पाने के लिए उसके घर के बरामदे में धरने पर बैठ गई। शिवा को हटाने के लिए अनुज के परिजनों ने हर हथकंडा अपनाया। वह डटी रही।

जब घर वाले नहीं हुए राजी तो प्रेमी युगल ने थाने में लगाई गुहार और हो गई शादी 

दस दिन से धरने पर बैठी प्रेमिका शिवा की मेहनत रंग लाई, आखिरकार रिश्तेदारों ने पहल कर दोनों का विवाह सकरावा के बालाजी मंदिर में करा दिया। मंदिर में हुई शादी में अनुज के माता-पिता शामिल नहीं हुए। शादी की सभी रस्में शिवा के पिता सतीश यादव ने निभाईं। शिवा और अनुज की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हर कोई शिवा के जज्बे को सलाम कर रहा है। 

प्रेम की बातें करते पकड़े गए प्रेमी युगल तो ग्रामीणों ने कराई जबरदस्ती शादी 


कोई टिप्पणी नहीं: