16 मई 2021

नई नवेली दुल्हन ने पिलाई ऐसी चाय की घर चाले हुए बदहवास और वह सबकुछ लेकर चली गई

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां नई नवेली दुल्हन ने शादी के चौथे दिन ही पूरे घर वालों को बेहोश करके अपने मुंहबोले भाई के साथ फरार हो गई है।  दूल्हे के परिवार के सभी लोग घर में बेहोशी की हालत में मिले हैं। होश में आने के बाद पता चला कि चाय पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने की लगी। दुल्हन के बारे में दूल्हा पक्ष के लोग कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं, फिलहाल गांवों वालों का कहना है कि यह शादी 70 हजार रुपये देकर की गई है। पुलिस को सूचना दी गई है, इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/04/blog-post_345.html
 प्रतीकात्मक चित्र
ब्यूटी पार्लर में बैठी दुल्हन के मोबाइल पर आया ऐसा मैसेज कि उसके सपने हुए चकनाचूर

कोतवाली महोली इलाके के कारीपाकर गांव निवासी चंद्र कुमार उर्फ बड़क्के के घर में किराना स्टोर है। चार दिन पहले 10 मई को चंद्र कुमार का शाहजहांपुर जिले के पुवायां मार्ग स्थित एक मंदिर में पायल से विवाह हुआ। नई नवेली दुल्हन पायल का भाई गुरुवार को विदा कराने आया था। गुरुवार शाम परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सोने चले गए। 

शादी के सात फेरे लेते ही दुल्हन रुपये और गहने लेकर हुई फरार, हाथ मलता रह गया दूल्हा 

शुक्रवार सुबह चाय-नाश्ता हुआ। इसके बाद दूल्हे चंद्र कुमार व उसके परिजनों की हालत बिगड़ गई, कुछ ही देर में सभी बेहोश हो गए। एक ग्राहक चंद्र कुमार की दुकान पर पहुंचा। वह दुकान बंद देख घर के अंदर गया, जहां पर परिवार के सभी लोग बेहोश पड़े मिले। ग्राहक ने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी। खबर पाकर मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। नई नवेली दुल्हन पायल भाई समेत मौके से फरार हो गई थी।बेहोशी की हालत में पड़े मिले दूल्हे चंद्रकुमार, माता अनीता (50), पिता फूल सिंह (55), भाई अमन, बब्लू और परिवार के लाल बाबू (45) को एंबुलेंस से महोली सीएचसी लाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 सुहागरात की सेज पर सुहाग को जीवन भर का गम देकर प्रेमी के साथ फरार हुई धोखेबाज दुल्हन 

ग्रामीणों का कहना है कि 70 हजार रुपये में शादी की गई थी। जिला अस्पताल में इलाज के बाद सभी की हालत ठीक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बड़ी मुश्किल से शादी के बाद इस तरह घर में लूटपाट के बाद चले जाना चर्चा का विषय बना हुआ है,वहीं चार दिन पहले दूल्हा बने चंद्रकुमार बदहवास पड़ा है। पूरा घर किसी से कुछ बात नहीं कर रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: