जालंधर- पंजाब। पंजाब के जालंधर शहर से रिश्तों को उलझाने वाली एक खबर सामने आई है। यहां युवक अपनी पत्नी के साथ 16 साल से एक घर में रहता था। एक माह पूर्व पत्नी मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया था। जब वह गत रात्रि घर लौटा तो कई बार दरवाजा खटकाने के बाद भी जब नहीं खुला तो उसने घर के बाहर हंगामा करने लगा। हंगामें की खबर पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। जब दरवाजा खुला तो उसकी पत्नी के साथ युवक निकला। पूछने पर पता चला कि उसकी पत्नी ने तीन माह पूर्व उससे कोर्ट मैरेज कर ली है।
प्रतीकात्मक चित्र |
यह मामला जालंधर के महानगर के रामा मंडी के लंबरदार कॉलोनी से सामने आया है। बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के घर के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। पति का आरोप था कि पत्नी ने उसे घर से निकाल दिया है और घर के अंदर उसका बॉयफ्रेंड मौजूद है।
पति के शोर मचाने पर घर के बाहर काफी भीड़ जुट गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी के कथित बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेते हुए पत्नी को भी थाने ले आई। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पति का कहना है कि महिला से उसकी शादी करीब 16 साल पहले हुई थी। एक महीने पहले किसी बात पर पत्नी ने झगड़ा किया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। जब वह अपने कपड़े लेने घर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाने के बाद भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। शक होने पर पीड़ित पति ने शोर मचाकर इलाके के लोगों को इकट्ठा किया और फिर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस के आने पर जब घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर महिला के साथ एक युवक भी मौजूद था। जिसके बाद पुलिस युवक को महिला सहित चौकी ले आई।
जब पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले आई तो कथित रूप से उसके दूसरे पति ने बताया कि वह दोनों शादीशुदा है और करीब 3 महीने पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज की है। जिसके चलते वह घर में साथ रह रहे थे वही दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है की महिला ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कैसे कर ली और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।
वहीं परेशान पति अब घर के साथ ही पत्नी से भी हाथ धो बैठा, वह न्याय की आस में अधिकारियों के दरवाजे पर चक्कर लगा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें