28 मार्च 2021

युवती ने जिस प्रेमी के लिए तोड़ा अपनों से नाता, उसी ने दी ऐसी दर्दनाक मौत

प्रतीकात्मक चित्र 

 मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के जिले से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे पढने के बाद आज के युवा वर्ग को एक बार सोचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। खासकर बाली उम्र में  बिना अपनों की मर्जी के शादी करने वालों को। यहां एक युवती ने अपनी जिंदगी अपने प्यार के साथ गुजारने के लिए अपनों से नाता तोड़कर उससे एक साल पहले शादी की थी, और उसी ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। 


मालूम हो कि छिंदवाड़ा के दमुआ नंबर आठ निवासी सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू हलदार 20 ने दूसरे धर्म की रिजवाना 20 से एक साल पहले लव मैरिज की थी। विवाह के बाद रिजवाना का नाम सीमा हलदार रखा गया था। उस पति ने जिसने एक साल पहले अपनों से लड़ युवती से शादी की थी। उसी ने अपनी पत्नी को इसलिए मार डाला क्योंकि उसने एक दिन पिकनिक पर चलने की जिद्द की । 


उसकी जिद्द के बाद पति ने उसे ऐसी सजा दी कि वह अब दोबारा कुछ मांगने के लिए इस दुनिय में बची ही नहीं। वह युवती अपने ही प्यार के हाथों मरकर इस दुनिया से विदा हो गई।  20 साल के पति ने पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने बाहर घुमाने की जिद की थी।


 हत्या के बाद शातिर पति उसका शव लेकर अस्पताल गया और बीमारी का बहाना बनाकर डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत बता दिया। इसके साथ ही पुलिस को सूचना देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


30 दिन बाद जब युवती की पीएम रिपोर्ट आई, रिपोर्ट से पता चला कि महिला की गला घोंट कर हत्या की गई है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पति ने हत्या की बात स्वीकार की।



इस मामले में पुलिस ने बताया कि दमुआ नंबर आठ निवासी सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू हलदार ने दूसरे धर्म की युवती रिजवाना 20 से एक साल पहले लव मैरिज की थी। विवाह के बाद रिजवाना का नाम सीमा हलदार रखा गया था। सीमा ने किसी काम के लिए 15 सौ रुपये  मांगे थे और बाहर घुमाने की जिदद करने लगी थी। इसी बात को लेकर 25 फरवरी को दोनों में विवाद हुआ।


 इसी दौरान सिद्धार्थ ने उसकी चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी। परिजनों के साथ मिलकर पुलिस को धोखा देने के लिए अस्पताल शव लेकर पहुंच गया। डाॅक्टरों से बोला कि उसकी पत्नी बीमार है। डाॅक्टरों ने जब चेकअप किया तो रिजवाना उर्फ सीमा की मौत हो चुकी थी। डाॅक्टर ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस को सूचना दी, और शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। 


डाॅक्टरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी और उसके परिजनों ने बीमारी की बात कही। पुलिस भी पीएम रिपोर्ट का इंतजार करने लगी। आरोपी को लगा कि वे बच गए हैं, लेकिन 25 मार्च को पुलिस के पास पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पहुंची, तो पूरा मामला खुल  गया। 


पुलिस पति सिद्धार्थ को थाने ले आई और पूछताछ शुरू की। वह पुरानी बात ही बताता रहा। पुलिस ने जब सख्ती की और पीएम रिपोर्ट उसके सामने रखी तो वह टूट गया। उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। मालूम हो कि आरोपित एक साल से बेरोजगार था। आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए पत्नी की  मांग पर उसकी हत्या कर दी। 


वैसे तो बेटी ने घर से भागकर शादी की थी, इसलिए परिवार वाले ज्यादा उससे मतलब नहीं रखते थे, लेकिन जब बेटी की हत्या की खबर आई तो मां बेसुध हो गईं। मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वह बार-बार एक ही रट लगाए जा रही थी काश वह बेटी को लव मैरेज करने से रोक ली होती तो आज वह जिंदा होती। 

कोई टिप्पणी नहीं: