28 मार्च 2021

भगवान ऐसी मां किसी को नहीं दें, बच्ची भूख से मर गई, मां शराब के नशे में पड़ी रही

प्रतीकात्मक चित्र

छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ से एक ऐसी कहानी सामने आई है कि जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा दर्द से दहल उठे। यह कहानी सुनने के बाद हर कोई कहेगा यदि मां ऐसी हो तो किसी को ऐसी मां भगवान न दें। दरअसल एक शराबी महिला डेढ़ माह पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन महिला की शराब पीने की लत नहीं छुटी थाी, बच्ची से लापरवाह हर रात वह शराब पीकर सोती थी।


 शुक्रवार रात को भी वह शराब पीकर सोई, लेकिन शुक्रवार को नशा कुछ ज्यादा हो गया। इतना ज्यादा कि डेढ़  माह की मासूम भूख से रोती रही और शराबी मां की आंख तक नहीं खुली। नतीजा यह हुआ कि भूख की वजह से मासूम दुनिया से चली गई। बच्ची की मौत और पुलिस के आने के बाद भी महिला का नशा नहीं उतरा।  


 यह दिल दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के धमतरी से सामने आई है। यहंा डेढ़ महीने की एक मासूम भूख की वजह से इस दुनिया से चली गई।रात भर बच्ची भूख से रोती रही और शराबी मां नशे में सोई रहीं। मासूम की चीखों से भी शराबी मां का नशा नहीं टूटा। सुबह होते-होते बच्ची की चीखें खामोश हाे गईं। पुलिस ने शुरुआती जांच में भूख से बच्ची की मौत होने की आशंका जताई है।


छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर से लगे सुंदरगंज में रहने वाली इस शराबी मां का नाम राजमीत कौर है। वह मजदूरी करती है। उसका पति हरमीत मोटर मैकेनिक है। वह एक दिन पहले ही ट्रक सुधारने के लिए जगदलपुर गया था। जानकारी के मुताबिक,  राजमीत हर दिन शराब पीती है।


 शुक्रवार की शाम इसने कुछ ज्यादा ही नशा कर लिया था। रातभर बेसुध रहने के बाद जब सुबह उसकी नींद टूटी, तो बच्ची के शरीर में कोई हलचल नहीं थी। उसका रोना सुनकर सुबह 6 बजे पड़ोसी आए और हालात देखकर पुलिस को सूचना दी।


पडोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस पहुंची तो उस समय भी वह शराब के नशे में बेसुध पड़ी थी।और  बच्ची की मौत हो चुकी थी। एक तरफ बच्ची का शव तो दूसरी ओर महिला बेसुध पड़ी थी 28 साल की राजमीत ने जब देखा कि उसकी बच्ची की मौत हो गई, तो भी वह रुकी नहीं। लड़खड़ाते कदमों से घर से अंदर गई। 


वहां से शराब की बोतल उठाई और फिर से पीना शुरू कर दिया। नशे में बेसुध होकर वह फिर सो गई। कमरे में एक तरफ बच्ची की लाश पड़ी थी और दूसरे कोने में राजमीत नशे में बेसुध सोई हुई थी। पुलिस अब तक महिला से सही तरीके से बात नहीं कर पाई है। दिनभर वह नशे में रही। ऐसे में केस दर्ज करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ करती रही।


दिल को झकझोर देने वाली इस घटना में दिनभर महिला से पुलिस बात नहीं कर पाई। खबर देने पर उसका पति हरमीत शनिवार शाम जगदलपुर से लौटा। 


हद तो तब हो गई जब पुलिस ने देखा कि हरमीत भी नशे में है। उसे पड़ोसियों और पुलिस से पहले ही घटना की जानकारी मिल चुकी थी, इसके बावजूद वह शराब पीकर ही घर लौटा। ऐसे में पुलिस उससे भी पूछताछ नहीं कर पा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं: