Harman aur sasha |
पूरे दिन उनकी शादी के वीडियोे सोशल मीडिया पर छाए रहे है। वहीं रविवार शाम को शादी की पहली तसवीर सामने आई है। इस तस्वीर में नवदंपति काफी जंच रहे है। मालूम रविवार को हरमन ने स्वास्थ्य कोच साशा रामचंदानी के साथ शादी के बंधन में बंधे ।
अभिनेता हरमन बवेजा को चुनिंदा फिल्मों जैसे लव स्टोरी 2050 और व्हाट्स योर राशि फिल्मों में देखे गए थे। अभिनेताकी शादी गुरुद्वारे में परिवार के सदस्यों और फिल्म जगत के करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। इस दौरान अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति व कारोबारी राज कुंद्रा, अभिनेता आशीष चौधरी और अभिनेत्री सागरिका घाटगे खान मौजूद थीं।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शादी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, हरमन और साशा को बधाई सदा-सदा के लिए बिना शर्त प्रेम, खुशी और दोस्ती की नई शुरुआत।
आप दोनों के लिए काफी खुश हूं। बावेजा निर्देशक हैरी बावेजा और निर्माता पम्मी बावेजा के बेटे हैं, शादी के मौके पर बावेजा ने गुलाबी रंग की शेरवानी पहन रखी थी और सफेद साफा बांध रखा था, वहीं रामचंदानी सिल्वर और मैरून रंग के लहंगे में थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें