21 मार्च 2021

यह कैसी मांः बड़े बेटे से नाराज होकर छोटे को डूबोकर मार डाला, खुद की जान लेने यह कदम उठाया

demo pic
 आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक मां के कुमाता बनने का मामला सामने आया । यहां एक मां ने बड़े बेटे से नाराज होकर छोटे बेटे को पानी डुबोकर मार डाला, इसके बाद खुद भी मरने के इरादे से तालाब में कूद गई। हालांकि महिला को ग्रामीणों ने बचा लिया। 

 अभी तक मां को बच्चों की सुरक्षा के लिए जाना जाता है, लेकिन इस मां ने गुस्से में आकर अपने बेटे की जान ले ली जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

तालाब में कूदने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृत बच्चे के शव को परिजनों ने पंचनामा के  दफन कर दिया। 

दरअसल यह दुखद  कहानी आजमगढ़  जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अतरकक्षा गांव से सामने आई है। यहां की रहने वाली महिला तरन्नुम 36 पत्नी फिरोज घर पर अपने तीन पुत्रों के साथ रहती है। पति रोजी रोटी के लिए मुंबई में रहता है। तरन्नुम के बड़े बेटे अरमान ने रविवार की सुबह मां से 100 रुपये मांगे थे। जब मां ने पूछा किसलिए तो बेटा कुछ बता नहीं रहा था।

 पैसे को लेकर मां और बेटे में कुछ देर खटपट भी हुई और छीनाझपटी में 100 का नोट फट गया। इससे नाराज होकर तरन्नुम घर से निकलकर कहीं जाने लगी। छोटा बेटा फैजुल्ल रहमान 8 उसके पीछे-पीछे जा रहा था। मां ने उसे घर वापस जाने को कह रही थी,  लेकिन वह मान नहीं रहा था और वह भी पीछे-पीछे जा रहा था

।अभी महिला अम्मापार गांव स्थित तालाब के पास पहुंची थी कि उसे गुस्सा आ गया और उसने अपने बेटे को तालाब में डूबो कर मार डाला। इसके बाद स्वयं भी आत्महत्या की नीयत से तालाब में कूद गई। 

तरन्नुम को तालाब में कुदते आसपास के ग्रामीणों ने देख लिया और वे भाग कर मौके पर पहुंचे। मां व बेटे को ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाला। बेटे की मौत हो चुकी थी और मां बेहोसी की हाल में थी। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए।

 इसके बाद अचेत तरन्नुम को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। वहीं एक मां द्वारा अपने बेटे की हत्या सुनकर किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि एक मां कैसे इतनी निर्दयी हो गई। कि अपने ही बेटे को मौत की नींद सुला दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: