demo pic |
घर से निकाले जाने के बाद परेशान महिला दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। बेबस होने के बाद शनिवार को उसने एसपी के दरबार में हाजिर होकर शिकायत की, जिस पर सदर कोतवाली में तीन तलाक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
सरकार द्वारा तीन तलाक पर रोक लगाई गई है इसके बाद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे है। महिला ने बताया कि इससे पहले भी उसने उसके साथ मारपीट कर बाहर निकाल दिया था इसके बाद दोनों के बीच प्रोजेक्ट नई किरण के तहत समझौता हुआ था। फिर भी पति अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है, दहेज की खातिर अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। गत दिवस मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया।
सदर कोतवाली के ग्राम सुल्तनापुर गांव का है। यहां के रहने वाले गुड्डू की बेटी तरन्नुम ने बताया कि उसका निकाह 24 मार्च 2019 को जनपद औरैया के मोहल्ला सत्तेश्वर तालाब निवासी वसीम पुत्र रहीमुद्दीन के साथ हुआ था। उसके पिता ने दहेज में पांच लाख रुपये दिए थे। इससे ससुरालीजन खुश नहीं थे।
पति ने अपनी मैकेनिक की दुकान के खोलने के लिए पांच लाख रुपये व एक जंजीर की मांग की थी। ससुराल वालों द्वारा नहीं दिए जाने के बाद वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। महिला के साथ पति वसीम, सास नसीम, देवर नदीम व अजीम, ननद गुलशन, मामा अनीस व पति का दोस्त इंतजार ने काफी परेशान किया करते थे।
इसके बाद जब उसने शिकायत की तो पुलिस लाइन में प्रोजेक्ट नई किरण में उसका पति के साथ समझौता हो गया और वह ससुराल चली गई। इसके बाद दोबारा उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। 17 मार्च को पति ने तीन तलाक दे दिया और मारपीट कर घसीटते हुए घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने एसपी प्रशांत वर्मा से शिकायत की। इसके बाद सदर कोतवाली में तीन तलाक अधिनियम व दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुसिल की कोशिश रहेगी की पीडित महिला को न्याय मिल सकें उसे उसकी ससुराल में फिर से रहने के लिए जगह मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें