प्रतीकात्मक चित्र |
छत्तीसगढ़ । देश के छत्तीसगढ़ जिले से गुरु -शिष्य के पवित्र रिश्ते को कंलकित करने की खबर सामने आई है। यहां एक शिक्षिका ने न केवल अपने छात्र को प्यार में जाल में फंसाकर उसका शारीकिर शोषण किया, बल्कि उसे आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।
गुरु से अपराधी बनी शिक्षिका ने शुरू में नाबालिग छात्र सेे पहले तो मोबाइल पर बाते शुरू की फिर अश्लील चैट इसके बाद उसके साथ हम बिस्तर होने लगी। छात्र भी शिक्षिका के प्यार में पागल होता गया। इस बीच शिक्षिका का छात्र से दिल भर गया तो उसी स्कूल के किसी और को अपने प्यार के जाल में फंसाकर अपनी प्यास बुझाने लगी।
जब यह जानकारी छात्र को हुई तो उसने पहले शिक्षिका का विरोध किया। जब बात नहीं बनी तो छात्र आत्महत्या कर ली। आमहत्या से पहले छात्र ने एक कोड भाषा में एक सुसाइड नोट भी लिखकर शिक्षिका को फंसाने का पूरा इंतजाम कर गया।
यहां तक कि सुसाइड नोट का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर दोस्तों को शेड्यूलिंग करके टैग किया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपित शिक्षिकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
आपकों बता दंे कि रिश्तों को शर्मसार करने वाली कहना छत्तीसगढ़ से सामने आई है। यहां एक प्राइवेट स्कूल में केमेस्ट्री की टीचर ने अपने ही 16 साल के छात्र का यौन शोषण करती रही। उसे अश्लील चैट भेजती थी और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाती थी।
इस दौरान छात्र उससे एक तरफा प्यार करने लगा, लेकिन जब छात्र को टीचर के किसी और से संबंध की जानकारी हुई तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि जब जरूरत पड़ती तो टीचर उसका फायदा उठाती थी। जब चाहे नंबर ब्लॉक कर देती। इस नोट के आधार पर पुलिस ने महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तोरवा थाना इलाके का है।
मरने से पहले छात्र ने अपना दर्द बया करने एक सुसाइड नोट लिखकर घर वालों के लिए छोड़ा। छात्र ने सुसाइड नोट लिखने के लिए कोड लैंग्वेज का प्रयोग किया। 4 पेज के सुसाइड नोट में उसने सारी कहानी लिख डाली, लेकिन उसे डिकोड करने में पुलिस को समय लग गया।
इसके बाद आरोपी टीचर तक पहुंच सकी। बताया जा रहा है कि छात्र ने कई बार टीचर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने नंबर ब्लॉक कर दिया। इस बात का जिक्र छात्र ने सुसाइड नोट में भी किया है। इससे परेशान छात्र ने चार दिन पहले फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
छात्र द्वारा टीचर के बताए गलत रास्ते पर जिंदगी तबाह कर लेने से उसके घर वाले काफी दुखी है। छात्र की मां कहना है कि अगर उसे जरा भी अंदाजा होता कि उसका बच्चा गलत राह पर चल रहा है तो उसे जरूर समझाती नहीं मानता तो उसका स्कूल बदल देती,लेकिन जान देने तक की स्थिति नहीं आने देतीं ।
बेटे के मौत से परिवार वाले गहरे सदमें में है वहीं इस मामले में सारा दोष टीचर को दे रहे है। वह तो अभी नाबालिग था, लेकिन टीचर ने उसके जीवन के साथ खिलवाड किया।
2 टिप्पणियां:
Good news. , Achchha prayaas hai aapka.
Dhanyvad
एक टिप्पणी भेजें