प्रतीकात्मक चित्र
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेेरठ जिले में एक युवक का उसके घर के पास में रहने वाली युवती से पिछले 6 माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक और युवती के परिजनों को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था। इसके लिए दोनों तरफ से दोनों को बहुत समझाइश दी गई। इसके बाद भी दोनों का मिलना- जुलना बंद नहीं हुआ।
उन दोनों को मना करने के लिए कई बार गांव में पंचायत हुई लेकिन, दोनों के दीवाना मन ने प्रेम की राह से पीछे हटने से मना कर दिया। इसी चाह में शुक्रवार रात को प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर चल दिया। जब वह प्रेमिका के कमरे में पहुंचा तो घर वाले जाग गए। प्रेमी को पकड़कर पीटने लगे। युवती के सामने ही उसके प्रेमी की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई।
प्रेमिका बेबस नजरों से बस उसे मरते हुए देखती रहीं। युवकी की हत्या के बाद युवती के घर वालों ने उसके शव को बोरे में भरकर भैंसा गाड़ी पर लादकर गांव से बाहर तालाब के किनारे फेंक दिया। इधर पोते के बगल में सोई दादी की जब नींद खुली तो उसे न पाकर बेचैन हो उठी, घर वालों को जगाया सभी मिलकर सारी रात पोते अभिषेक को खोजने लगे लेकिन उसका कही पता नहीं चला। शनिवार सुबह गांव के बाहर एक बोरा मिला संदेह होने पर पुसिल को सूचना दी गई।
जब पुलिस की मौजूदगी में बोरे को खोला गया था अभिषेक का शव निकला। अभिषेक का शव देखकर मां और दादी समेत सभी परिवार वालों का बुरा हाल हो गया। मृत युवक के पिता ने नामजद प्रेमिका, उसके पिता, बाबा, और चाचा समेत पांच लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद पांच को गिरफ्तार कर लिया। और शव का पंचनामा बनाने के बाद पीएम के लिए भिजवा दिया।
प्यार के अंत की कहानी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सामने आई। यहां के गांव अटौरा निवासी राजकुमार गुर्जर के बेटे अभिषेक 18 का अपनी पड़ोसी युवती से प्रेम प्रसंग था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह प्रेमिका से मिलने दीवार फांदकर उसके घर पहुंचा। युवती के परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीटने लगे, बेदम पीटाई से उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद हत्यारों ने शव को बोरे में भरा और भैंसा-बुग्गी में रखकर गांव से बाहर तालाब किनारे फेंक दिया। अभिषेक को चारपाई पर न देख उसकी दादी धर्मवती व अन्य घर वालों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह उसका शव गांव के बाहर तालाब किनारे बोरे में मिला। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र ने ग्रामीणों की मदद से शव को बोरे से निकलवाया। मृतक के चेहरे व शरीर पर चोट और गर्दन पर फंदे के निशान थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें