प्रतीकात्मक चित्र |
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाला एक व्यक्ति काफी रंगीन मिजाज का था उम्र हो जाने के बाद भी उसके शौक कम नहीं हो रहे थे। अपने शौक पूरे करने के लिए गांव की कई महिलाओं को अपने अपने प्रेम जाल में फांस रखा था। वह अपनी प्रेमिकाओं पर खूब पैसे लुटाता था।
उसके बच्चे उसकी इस रंगीन मिजाजी से काफी परेशान आ चुके थे। बच्चों ने जब पिता को अवैध संबंध रखने से मना किया तो पिता बच्चों के साथ मारपीट करने लगा। इसके अतिरिक्त पिता अपनी शोक पूरा करने के लिए अपनी संपत्ति को बेंचकर अपने अरमान पूरे करता था। एक बार अपनी आधी संपत्ति बेचकर अपने शौक मेंं खत्म कर चुका था।
इसके बाद गत दिवस और बची हुई संपत्ति बेचने के लिए किसी से सौदा कर आया । यह बात जब युवक के बच्चों को पता चली तो उसे इस दुनिया से विदा करने की साजिश रच डाली। गत दिवस पर अपने युवक की घर में ही लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
मृतक के बेटे ने गांव के ही एक युवक पर पिता की हत्या का जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखा दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब इस मामले जांच पड़ताल की तो कहानी कुछ और ही निकलकर आई।
पुलिस ने मामले में जांच के बाद गत दिवस जो कहानी सामने रखी उसके अनुसार युवक की हुई हत्या उसके बेटा-बेटी और बेटी के प्रेमी और उसके दोस्त ने मिलकर की थीं। पुलिस के अनुसार बच्चे उसके रंगीन मिजाज से तंग आ चुके थे। क्योंकि वह अपने शोक पूरे करने के लिए खेत बार-बार बेंच रहा था।
बच्चे नहीं चाहते थे कि पिता अपने शौक पूरे करने के लिए हमें कंगाल कर जाए। इसलिए बच्चों ने साजिश रचकर 26 मार्च की रात्रि पिता की हत्या करा दी। इसके बाद रंजिशन गांव के एक युवक को फंसाने के लिए नामजद करा दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। और बेकसूर युवक को छोड़ दिया।
आपकों बता दें कि आगरा चित्राहाट के नाहि का पुरा निवासी प्रधान पुत्र सुनील की 26 मार्च को सिर में डंडे से मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सुनील के बेटे ने गांव के ही अनवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि सुनील कुमार अय्याश किस्म का व्यक्ति था।
उसकी गांव व आसपास के गांवों में कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। उन पर वह पैसा खर्च करके अय्याशी करता था। इसके लिए वह पूर्व में अपनी संपत्ति बेच चुका था। अब छह बीघा जमीन का सौदा भी करीब 20 लाख रुपये में कर दिया था। इसी को लेकर घर में विवाद हो रहा था। इसके बाद बेटा-बेटी ने पिता की हत्या करा दी।
इस मामलें में आगरा एसएसपी मुनिराज ने बताया कि मदन और संजेश दोस्त हैं। संजेश के अल्पना से छह वर्ष से प्रेम संबंध हैं।अल्पना और उसके भाई अनुज से पिता सुनील मारपीट करते थे। यह बात संजेश को पसंद नहीं थी।अनुज और अल्पना के साथ मिलकर संजेश ने हत्या की साजिश रची। संजेश ने अपने दोस्त मदन से फोन करके सुनील की हत्या करने को कहा। साजिश के तहत मदन 26 मार्च की रात को सुनील के घर गया और उसे मौत की नींद सुला दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें