31 मार्च 2021

बेटी ने चचेरे भाई को चुना जीवन साथी तो पिता ने किया अंतिम संस्कार

फोटो साभार गुगल से

 
झारखंड । झारखंड के चतरा जिले के  टंडवा प्रखंड क्षेत्र की धनगड़ा पंचायत अंतर्गत खरिका गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।  इससे नाराज युवती के घर वालों ने उसके जीते-जी उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 

जानकारी के अनुसार आपकों बता दे कि  खरिका गांव की रहने वाली एक युवती ने अपने चचेरे भाई से ही प्रेम विवाह कर लिया। युवकी के इस कदम से घर बुरी तरह आहत है।  लड़की के पिता व परिजनों  संभवत: पहली बार ऐसा कदम उठाया है जो अभी तक किसी मां-बाप ने नहीं उठाया होगा।  

युवती के घर वालों  ने शादी की घटना से आहत होकर उसका  पुतला बनाकर उसकी शव यात्रा निकालक दाह संस्कार कर दिया। एक जीवित युवती की अंतिम यात्रा और दाह संस्कार की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।  युवती के परिजनों  का कहना है कि  युवती ने ऐसा कदम उठाया अब वह हमारे लिए मर चुकी है, इसलिए  उससे सारा रिश्ता-नाता खत्म करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया।


  बेटी के इस हरकत की वजह से उसकी मां बुरी तहर टूट गई है। उसका कहना है कि  उसने में हम सभी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा । युवती के पिता ने बताया कि उसकी शादी अच्छे घराने में हो रही थी। सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन बेटी को जिल्लत की जिंदगी मंजूर है। इसलिए उसने हम सभ्ाी को इस कदर बेइज्जत किया। अब वह हमारे लिए मर चुकी है। 

पिता ने जीवित बेटी की अर्थी निकालकर समाज को एक संदेश दिया है। कि अगर बच्चे आपकी बात नहीं मान रहे है तो उन्हें मारने पीटने की जगह इस तरह उनसे नाता खत्म कर सकते है। एक तरह से देखा जाता है कि जब बच्चे माता-पिता की मर्जी के बगैर शादी करते तो ऑनर किलिंग जैसे मामले सामने आते है। 


इस तरह माता-पिता का गुस्सा भी शांत हो गया और समाज के ताने से भी बच गए। झांरखंड के धनगडा पंचायत के खरीका गांव की रहने वाली सबिता (25) ने गांव के ही चचेरे भाई से लव मैरिज कर ली। माता-पिता समेत अन्य परिजन ने उसे समझाने को लेकर हर कोशिश की। घर वालों के काफी समझाने के बाद भी लड़की नहीं मानी तो पिता ने सारे रिश्ते खत्म करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 


पिता ने बताया कि बेटी के इस गलत कदम से समाज में हमारी बेइज्जती हुई है। उसकी शादी अच्छे घराने में होने वाली थी, उसकी सगाई भी हो चुकी थी। ग्रामीणों के मुताबिक, युवती का प्रेम-प्रसंग राजदीप के साथ कई वर्षों से चल रहा था। दोनों रांची में रह कर कॉलेज में पढ़ाई करते थे। इसके बाद रिश्ते में भाई-बहन होने के बावजूद दोनों ने फरवरी में शादी कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं: