![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
रायबरेली। इस दुनिया में अभी तक एक मासूम बच्ची के लिए उसका परिवार ही सबसे मजबूत स्तंभ होता था, लेकिन पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में जैसी घटनाएं सामने आई है। उन घटनाओं को पढकर नहीं लगता कि बेटियां अब घर में सुरक्षित है।
मानव से दानव बने इन हैवानों ने रिश्तों को इतनी बुरी तरीके से कलंकित किया है कि कोई बच्ची कैसे अब अपने पिता और और चाचा पर भरोसा करेगी। कैसे कोई मां अपने पति- और देवर के भरोसे अपनी बच्ची को छोड़कर कही जाएगी।
जब बच्चियां पिता और चाचा की नजरों में ही सुरक्षित नहीं है तो आब भगवान ही इन बच्चिायों की सुरक्षा करेंगे। पहली घटना रायबरेली से सामने आई है। यहां नशे में एक पिता ने अपनी सात साल की मासूम बेटी से दुष्कर्म किया। इसी तरह वाराणसी में एक चाचा ने अपनी तीन साल की मासूम भतीजी के साथ गलत काम किया।
रायबरेली में जब एक पिता शराब के नशे अपनी बेटी से दुष्कर्म कर रहा था, उसके चीखने की आवाज सुनकर उसकी मां की नींद खुल गई। और वह जब भागते हुए कमरे में पहुंची तो अपनी पति की करतूत देखकर बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्ची को इलाज के लिए लेकर गई । यह घटना रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है।
यहां देर रात शराब पीकर घर लौटे युवक ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए अपनी सात साल की बेटी को उठाकर कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। बच्ची के चीखने पर उसकी मां की नींद खुल गई और वह भागकर कमरे में पहुंची।
वहां पति का हैवानियत भरा रूप देखकर बदहवास हो गई। होश आने पर उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जानकारी हुई तो कोतवाल अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म का मामला पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया।
इसी तरह हैवानियत की एक और खबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुग्गियां बनाकर रहने वाले 16 वर्षीय युवक ने अपनी 3 वर्षीय भतीजी टॉफी दिलाने के नाम पर घर से दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक बच्ची का रिश्ते में चाचा लगता है।
परिजनों ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किया और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले के संबंध में शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मालूम हो कि बच्ची के पिता बेहद गरीब है वह किसी तरह छोटे मोटे काम करके परिवार का पालन पोषण करते है। वह रोड के किनारे झुग्गी बनाकर रहते है। शुक्रवार दोपहर को बच्ची का रिश्ते में चाचा लगने वाला युवक नशे में धुत बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने ले गया और पास में ही एक खड़े ऑटो में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया ।
बच्ची के साथ हैवानियत करने के बाद आरोपित फरारा हो गया। बच्ची जब रोटी बिलखती घर पहुंची मां के पूछने पर बच्ची ने जब कहानी बताई तो मां के होष उड़ गए, वह तुरंत बच्ची को इजाल के लिए अस्पताल भागी और पुलिस को सूचना दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें