27 मार्च 2021

दोस्त की प्रेम कहानी में आए विलेन को मारने दो गुटों में हुआ संघर्ष, एक की चली गई जान

 

प्रतीकात्मक चित्र

कानपुर।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक लड़की से दोस्ती की खातिर दो युवकों में शुरू हुआ विवाद यहां तक पहुंच जाएगा, शायद ही किसी ने सोचा था। दोस्तों की खातिर लड़ाई करने जुटे दो गुटों में शुक्रवार को इतनी भयानक मारपीट हुई की एक युवक की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर है और कई घायल है। 


शुक्रवार रात को फिल्मी स्टाइल में एक चाय वाली की लड़की से दोस्ती को लेकर दो युवकों में पहले फिल्मी स्टाइल में फोन पर हाॅट-टाक हुई , फिर दोनों ने एक-दूसरे को देख लेेने की धमकी देते है। इसके बाद दोनों ने अपनी अपनी दोस्तों की मंडली के साथ लड़ाई के मैदान में उतर पड़ते है। इस लड़ाई में एक गुट भारी पड़ता है, जिसे देखकर दूसरा गुट भागने लगता है। 


इसके बाद मजबूत गुट के सदस्य कमजोर गुट पर टूट पड़ते है। लाठी -डंडे लेकर टूट पड़े इस दौरान किसी ने कट्टे से फायरिंग कर दी और गोली एक युवक के पीठ में लगी एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। कई युवक लाठी-डंडे की मार से घायल हो गए। घायलों को बाकी दोस्त लेकर अस्तपाल पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। 


इस लड़ाई के दौरान चाय की दुकान चलाने वाली मां-बेटी मौके से फरार हो गई।   ​यह फिल्मी घटना कानपुर के अर्मापुर व कल्याणपुर थाना क्षेत्रों की सीमा पर पनकी नहर के पास शुक्रवार रात को हुई।  मारपीट में एक युवक की मौत से  क्षेत्र में  अफरा- तफराी का माहौल हो गया।


 मालूम हो कि इन दोनों प्रेमियों में दो दिन पहले भी लड़की से दोस्ती को लेकर विवाद हुआ था, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कल्याणपुर के आवास विकास संख्या.3 स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी पत्थर घिसाई का काम करने वाले शिवम की अर्मापुर में नहर के पास झोपड़ी में रहने वाली और चाय की दुकान चलाने वाली महिला की बेटी से दोस्ती है। 


उसी युवती से अर्मापुर निवासी बाबू भी एक तरफा प्रेम का इजहार कर चुका है। इस बात को लेकर दुकान पर आने जाने के दौरान दो दिन पहले बाबू और शुभम का विवाद भी हुआ था। तब दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी।


शिवम ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे बाबू ने उसे फोन करके धमकी दी और कहा कि तुझे मना किया था, फिर भी तू दिन में इधर आया। अगली बार आया तो जान से मार दूंगा। इस पर उससे कहा कि अभी आ रहा हूं और कॉलोनी में रहने वाले दोस्त धीरज गुप्ता,बृजेश, ईदू, प्रिंस गौड़ व अजय आदि के साथ दुकान की पर पहुंच गया। वहां पहुंचने पर बाबू अपने 12-15 साथियों के साथ पहले से मौजूद था। 


सभी के हाथ में लाठी डंडे और हथियार थे।सभी मारपीट करने लगे इसी दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से उसकी मां का रो- रोकर बुरा हाल है। वह बार -बार पछता रही है कि वह अपने बेटे को अगर उसके लफंगे दोस्तों से दूर रखती तो शायद वह आज मेरे साथ होता । 

कोई टिप्पणी नहीं: