30 मार्च 2021

प्यार महंगा पड़ा: प्रेमी ने सुलाई भाई को मौत की नींद, सदमें में प्रेमिका

प्रतीकात्मक चित्र

 अमारोहा।
एक युवती को प्रेम करना महंगा पड़ गया। क्योंकि उसके प्रेमी ने उसे धोखा देकर उससे प्यार किया था। जब युवती को पता चला कि उसका आशिक पहले से शादीशुदा है तो वह अंदर से टूट गई। युवती जिसके साथ जीवन भर रहने का सपना देख रही थी। 


जब उसे प्रेमी के झूठ के बारे में पता चला तो वह ​काफी दुखी हो गई। उसकी प्रेमी से प्यार भरी बातों की जगह फोन पर लड़ाई- झगड़ा होने लगा। धीरे-धीरे वह प्रेमी से कटने लगी, जबकि प्रेमी शादीशुदा होने के बाद भी उससे संबंध रखना चाहता था।


 इसीलिए दोनों में आय दिन फोन पर तकरार होती थीं सोमवार को प्रेमिका ने उसे अपने घर मिलने बुलाया था। प्रेमी अपने दो दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने उसके घर गया। प्रेमी का इरादा नेक नहीं था। वह प्रेमिका को जबरदस्ती कही ले जाना चाहता था। प्रेमिका उसके साथ जाना नहीं चाहती थी। 


जब प्रेमी-प्रेमिका का हाथ पकड़ कर साथ चलने के लिए दबाव बना रहा था, इसी दौरान प्रेमिका के छोटे भाई ने विरोध किया तो प्रेमी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। प्रेमी से हत्यारा बने युवक ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। भाई के शव को देखकर बहन बिलख पड़ीं। बेटी चीख सुनकर बाकी घर वाले कमरे में पहुंचे। बेटे का शव देखते ही मां बेहोश हो गई।


 घर में रोना -पीटना मच गया। होली के दिन बेटे की मौत से घर में कोहराम आ गया। देखते ही देखते घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई।  किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक की हत्या की खबर सुनकर मौके पर आला अधिकारी पहुंचे। पुलिस एसएफएल टीम को बुलाकर घटना स्थल का बारीकि से मुआयना किया। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी सहित उसके दो दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। 


यह घटना अमरोहा के थाना व कस्बा नौगावां सादात के मुहल्ला गौतमनगर की है। यहां रहने वाली युवती का प्रेम प्रसंग थाना क्षेत्र के गांव हफीजपुर निवासी सोनू से चल रहा था। जब युवती की सोनू से नजदीकिया  बढी तो उसने अपने को कुंवारा बताया था। 


इसके बाद दोनों में प्रेम भरी बातें फोन पर होने लगी। इसी दौरान एक दिन युवती को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा इसके बाद युवती के सिर से प्यार का भूत उतर गया। वहीं इस मामले में एएसपी का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल के पीछे पहुंचाया जाएगा। वहीं भाई की मौत से बहन गहरे सदमें में चली गई है। मां और पिता समेत घर के अन्य लोगों का बुरा हाल है। 



कोई टिप्पणी नहीं: