प्रतीकात्मक चित्र
भीलवाड़ा राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा से रिश्तों के कत्ल की एक कहानी ने लोगों का मन विचलित कर दिया। यहां एक युवक ने होली के दिन अपने परिवार से खून की से होली खेली। युवक ने केवल इसलिए अपनी पत्नी और बेटे को मार डाला क्योंकि जब वह घर आया तो पत्नी ने दरवाजा खोलने में थोड़ी सी देर कर दी।
युवक नशे में घर लौटा था दरवाजा खुलने में देरी होने से उसके सिर पर खून सवार हो गया और शुभ होली को अशुभ बना डाला। दरअसल भीलवाड़ा का रहने वाला छेलबिहारी होली खेलकर नशे में घर लौटा। वह इतना ज्यादा नशे में था कि उसने पत्नी को आवाज लगाई तो वह कमरे से बाहर नहीं आई। पति-पत्नी में अक्सर नशे के कारण विवाद होता था।
जब पत्नी बुलाने से बाहर नहीं आई तो आरोपी छेलबिहारी ने कमरे में जाकर पत्थर से पत्नी शिमला के सिर पर ताबड़तोड़ हमला करके मौत की नींद सुला दी। मां की चीखें सुनकर 13 वर्षीय बेटा राहुल मां को बचाने आया तो हत्यारे पिता ने उस पर भी पत्थर से वार कर दिया। बेदम पीटाई से दोनों मां -बेटे की होली के दिन मौत हो गई। मां-बेटे की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
पुलिस हत्यारे आरोपी को गिरफ्तर कर लिया। पूछताछ में हत्यारे ने बताया कि उसने पत्थर की लोढ़ी से पूरा दम लगाकर दोनों पर वार किया। इससे सिर पर गहरी चोटें पहुंची। जांच के लिए मौके पर पुलिस की टीम के साथ फोरेंसिक साइंस लैब टीम को भी बुलाया गया।
शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है। इसके कारण घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। फिलहाल दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपकों बता दे कि आरोपी का एक बेटा और बेटी घर से कुछ दूरी पर दादा-दादी के साथ रहते थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेटी ने अपनी मां का शव देखा जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। बच्ची को ग्रामीणों ने देवली अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मां और बेटे की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ, बड़े भाई और बड़ी बहन का बुरा हाल है। हत्यार के पिता और मां गहरे सदमें में चले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें