21 मार्च 2021

बेटी को अवैध संबंध बनाने से पिता ने रोका तो दी ऐसी दर्दनाक मौत, सुनकर कलेजा दल जाए

 अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार रात को ऐसे हत्या को अंजाम दिया गया, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। हर कोई माता-पिता चाहते है कि उसके बच्चे अच्छी राह पर चले । मरने वाले पिता की बस यहीं गलती थी कि वह अपनी बेटी को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करता था। 



वह उसके अवैध संबंधों का विरोध कर रहा थ। पिता द्वारा अवैध संबंध न बनाने की हिदायत देने से बेटी से हत्यारिन बनी युवती ने पिता की बकरी बांधने वाली रस्सी से गलागोंट कर हत्या कर दी। इस हत्या में उसके प्रेमी ने भी उसका साथ दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

दरअसल यह मामला अयोध्या के  रूदौली तहसील का है। यहां के रहने वाले  धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र के मजरा चक के सरैठा गांव निवासी दरबारी लाल की चार बेटियां हैं। जिसमें तीन की शादी हो गई है। जबकि, छोटी लड़की रंजू उनके साथ रहती थी।

 इस बीच लड़की का अवैध संबंध गांव के ही रवि नाम के युवक से हो गया। जिसे उसका पिता नापसंद कर उस पर सख्ती बरत रहा था। वह बेटी को उसके प्रेमी से मिलने नहीं देता था। उसके घर के बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा रखी थी।

पिता द्वारा पाबंदी लगाए जाने बेटी इतना नाराज हो गई कि उसने इससे नाराज उसकी पुत्री ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और शनिवार रात उसे अंजाम भी दे दिया। 

शनिवार रात जब पिता खाना खाने के बाहर घर के बाहर रखे छप्पर में सो गया तो रंजू ने अपने प्रेमी रवि के साथ मिलकर बकरी बांधने वाली रस्सी से गला घाेंट दिया। बेटी द्वारा पिता की हत्या किए जाने और हत्या को स्वीकार करने से हर कोई स्तब्ध है।

 इसमें मरने वाले की क्या गलती है। भला कोई पिता कैसे अपनी बेटी को गांव में बदनाम होते देख सकता, जो पिता उसे पिछले 20 सालों से उसकी रक्षा कर रहा था उसी बेटी ने उसको मौत के घाट उतार दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: