प्रतीकात्मक चित्र |
कानपुर। कानपुर के रहने वाले एक युवक को दो युवतियों से एक साथ प्रेम संबंध रखना महंगा पड़ गया। युवक दोनों युवतियों को बेवकूफ बनाकर दोनों से प्रेम भरी बातें किया करता था। जब दोनों युवतियों के परिजनों को युवक की करतूत पता चली तो दोनों के परिजन उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे।
यहां तक कि एक युवती के परिजन ने उसे शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकीं तक दी थी। इसके बाद युवक परेशान रहने लगा था। इसी बीच बुधवार शाम को युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी। जब परिजन पहुंचे तो युवक द्वारा दो युवतियों से प्रेम संबंध रखने का मामला उजागर हुआ।
यह मामला कानपुर देहात के शिवली थाना का है। यहां के रहने वाले युवक का शव कल्याणपुर बगिया क्रॉसिंग के पास बुधवार का मिला। युवक अलग-अलग अस्पताल में साथ काम करने वाली दो युवतियों से प्रेम संबंध रखता था। युवतियों द्वारा शादी करने के लिए दबाव डाले जाने से वह परेशान हो गया था। इसकी पुष्टि युवक द्वारा लिए गए सुसाइड नोट से भी हुई।
वहीं मृत युवक के परिजनों ने युवतियों के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाकर कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है।कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के शंकर नगर निवासी रमाकांत त्रिपाठी का बेटा हिमांशु त्रिपाठी (25) नया शिवली रोड पर किराए के कमरे में रहकर नीजि पहॉस्पिटल में काम करता था। बुधवार को उसका शव बगिया क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला। पुलिस ने शव के पास पड़े मिले मोबाइल के जरिये परिजनों को जानकारी दी।
पुलिस को शव के पास में एक सुसाइड नोट भी मिला। पिता रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि हिमांशु का दो अलग-अलग अस्पतालों में काम करने वाली युवतियों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों युवतियां उस पर शादी का दबाव बना रही थीं। बताया कि मंगलवार शाम एक युवती के पिता ने उन्हें फोन कर बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।
यह भी मामला सामने आया है कि दूसरी युवती के घरवाले भी बेटे को जान से मारने की धमकी देते थे। इस युवती ने अपनी व हिमांशु की हत्या की आशंका जताकर कल्याणपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। वहीं युवक द्वारा इस तरह जान देने से उसके घर वालों के बुरे हाल है। उसकी मां लगातार बेटे के गम में रोई जा रहीं है। वहीं उसके पिता का कहना है कि यदि समय रहते वह बेटे को समझाया होता तो वह आज हमारे बीच होता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें