प्रतीकात्मक चित्र |
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक मां के सपने चकनाचूर हो गए पांच बहनों के अरमानों को ग्रहण लग गया। यह इसलिए हुआ क्योंकि उनके बेटे ने एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध बनाए थे। और वह उस युवक की शादी तय होने से खफा थी।
इसलिए उसने अपने घर पंखा सही करने के बहाने बुलाकर उसके उपर तेजाब फेंक दिया इससे युवक बुरी तरह झुलस गया। और देर शाम को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आगरा में किसी महिला द्वारा तेजाब फेंककर किसी पुरुष की हत्या करने का देश का संभवतः पहला मामला गुरुवार को सामने आया ।
यहां एक प्रेमिका की एक जिद्द ने तीन परिवारों की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। यहां एक दिलजली पे्रमिका ने अपने प्रेमी पर घर बुलाकर तेजाब से नहला दिया। तेजाब से झुलसा युवक पांच बहनों का इकलौता भाई हैं । उसकी मौत से पांच बहनों का इकलौता भाई चला गया अब किसकी कलाई पर राखी बांधेंगी यहीं सोचकर उनकी आंखों से आंसू नहीं बंद हो रहे थे।
वहीं बेटे की मौत से उसकी मां बेसुध पडी हुई है। वह मां जो उसके बचपन से उसकी शादी का सपना देख रही थी। अचानक उसकी एक जिद्द ने उसके सपनों को चकनाचूर कर दिया। वहीं जो युवती मृतक देवंेंद्र की दुल्हन बनने का सपना देख रही थी, उसकी दुनिया बसने से पहले उजड़ गई। वहीं हत्यारिन बनी खुद प्रेमिका का एक बेटा भी अब अनाथ हो यगा।
आपकों बता दें कि आगरा में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक की शादी दूसरी जगह तय होने से नाराज होकर साजिश के तहत अपने घर बुलाया था। आरोप है कि गुरुवार सुबह विवाद होने पर प्रेमिका सोनम ने उसे पंखा सही करने के कमरे पर बुलया था। वहां पर देवेंद्र पर उसे तेजाब से जला दिया।
इससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार देर शाम जब मृतक देवेंद्र का शव उसके घर पहुंचा तो उसके घर में कोहराम मच गया। बहनें इकलौते बेटे के सिर पर सेहरा बांधने की तैयारी में जुटी थीं उसकी लाश देखकर बेसुध हो गई। कासगंज के थाना सहावर के गांव बहापुर निवासी देवेंद्र राजपूत आगरा में करीब बारह साल से खंदारी इलाके में किराए पर रहते थे। यहां वह एक पैथोलाजी में लैब असिस्टेंट थे
।
तेजाब से झुलस जान गंवाने वाले देवेंद्र की शादी का कार्ड भी छप चुका था। शादी में बुलाने वालों को कार्ड भेजने की तैयारी चल रही थी।गुरुवार की सुबह परिवार के पास देवेंद्र पर तेजाब फेंकने की जानकारी दोस्तों ने फोन पर दी तो मां और बहनों की हालत बिगड़ गई।
यह सब इसलिए हुआ कि क्योंकि मृत देवेंद्र ने अवैध रूप से शादीशुदा एक महिला से संबंध बनाए थे। जो उसकी के साथ ही उसके परिवार की खुशियों को मिट्टी में मिला दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें