21 मार्च 2021

चरित्र संदेह में हैवान बने पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को बिजली के तार से सिला

 रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में चरित्र संदेह में हैवान बने एक पति ने पत्नी के साथ ऐसी क्रूरता की कि उसे अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराना   पड़ा तब जाकर उसकी जान बची।पति-पत्नी का रिश्ता एक-दूसरे के प्यार और विश्वास पर चलता है, लेकिन रामपुर के रहने वाले एक युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर तनिक भी विश्वास नहीं था।

 इसलिए वह शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट करता था, यहां तक कि एक बार उसके गर्भ को भी लात मारकर गिरा चुका था। 


 इसी संदेह में शनिवार को उसने पहले उसके जमकर मारपीट की। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने बिजली के तार से उसके प्राइवेट पार्ट को सिल दिया। इससे महिला की दर्द से कराहने लगी। युवक पत्नी को इसी हाल में घर में छोड़कर काम पर चला गया। जब महिला से दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ उसने फोन करके सारी यातना अपनी मां से बताई। 

बेटी के साथ हुई हैवानियत की खबर सुनकर उसके घर वालों के होश उड़ गए। युवती की मां उसके भाई के साथ घर पहुच गई। युवती की हालत देखर उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई,वहां डाॅक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


 पति की हैवानियत से महिला मौक के मुहाने तक पहुंच गई। परिजनों उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने किसी तहर उसकी जान बचाई। घटना रामपुर जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है।

Demo pic


 यहां रहने वाला एक ग्रामीण मजदूरी करता है। उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। आरोप है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। यह शक उसके मन में इस कदर बैइ गई कि वह अपनी पत्नी को जान से मारने के लिए आमदा हो गया। शनिवार को उसने इसी संदेह में पहले पत्नी के साथ मारपीट की। 


इसके बाद उसने हाथ- पैर बांधकर बिजली के तार से पत्नी के प्राइवेट पार्ट को सिल दिया। पत्नी दर्द से चीखती रही, लेकिन  उसे उस पर जरा सा भी दया नहीं आई।  जब महिला से दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने अपनी मां को फोन करके सारी जानकारी दी। 


उसकी मां तुरंत उसके गांव पहुंच गई। मां ने बेटी हालत देखकर रो पड़ी उसे मिलक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां उसकी गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।


 हालांकि लोकलाज के डर से पति पर शराब पीकर मारपीट करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम का कहना है कि महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। 


प्राइवेट पार्ट सिलने की बात सामने आई है। डाक्टरी रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं बेटी की ऐसी हालत देखकर उसके घर वालों में गुस्सा और  आक्रोश साफ-साफ दिखाई दे रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं: