प्रतीकात्मक चित्र |
जौनपुर। प्रेम अंधा होता है। यह कहावत कई बार चरितार्थ हुई । प्रेम पड़कर इंसान बड़े से बड़ा जुर्म करने से भी पीछे नहीं हटता । कुछ ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुई हैं। यहां एक सिरफिरे प्रेमी ने एक युवती से शादी करने के लिए दबाव डालने के लिए उसकी मां छोटी बहन और भाई का अपहरण कर लेता है।
इसके बाद मां और बेटी की हत्या करके शव को घर में गाड़ देता है। छोटे भाई को लेकर मुंबई फरार होने वाला होता है इससे के एक दिन पहले फिर युवती पर शादी के लिए दबाव डालने के लिए फोन करता है यहीं से सिरफिर आशिक पकड़ा जाता है।
जौनपुर पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने 16 मार्च को पुलिस को तहरीर दी कि पड़ोसी अब्दुल उसकी पत्नी (40), छोटी बेटी (12) और बेटा मुहम्मद (6) को भगा ले गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल रहा। पुलिस ने अब्दुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला दोनों बच्चों के साथ अपने पहले पति के पास बनारस चली गई है।
पुलिस ने वहां जानकारी की तो पता चला कि तीनों यहां आए ही नहीं थे। इस बीच अब्दुल ने रिश्तेदारी में गई महिला की बड़ी बेटी(17) को फोन कर धमकी दी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसकी मां-बहन व भाई की हत्या कर देगा। इसकी सूचना के बाद पुलिस फिर हरकत में आई।
सर्विलांस की मदद से अब्दुल को अंबेडकरनगर के बसखारी स्थित एक मकान से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने मां-बेटी के हत्या कर शव घर के अंदर ही छिपाने की बात स्वीकार की। छह वर्षीय मासूम बेहोशी की हालत में उसके पास से ही बरामद हुआ।
गुरुवार की दोपहर भारी फोर्स के साथ पुलिस तारापुर स्थित अब्दुल के मकान पर पहुंची। यहां डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरन नय्यर की मौजूदगी में खुदाई शुरू हुई।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मां-बेटी का शव घर के अंदर से बरामद हुआ। शव का सिर्फ कंकाल ही बचा था। अब्दुल ने बताया कि दस मार्च को ही उसने दोनों की हत्या कर शव छिपा दिया था। वह किशोरी के भाई को लेकर मुंबई जाने की फिराक में था। गुरुवार की रात ही उसकी ट्रेन थी। एसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें