22 मार्च 2021

नशा बना नाश का कारण, पत्नी के टोकने पर पति ने दी ऐसी दर्दनाक मौत, बच्चे हुए बेसहारा

प्रतीकात्मक चित्र
 फर्रुखाबाद । एक पत्नी ने घर लौटे पति से केवल इतना कहा कि इतना नशा नहीं किया करों। यह बात उसे इतनी नागवार गुजरी की उसने पत्नी की जान ही ले ली । 

यह दिल दहलाने वाली घटन उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वनखड़िया की  है। 

यहां के रहने वाले टेंपो चालक जितेंद्र ने रविवार देर रात करीब 1 बजे शराब के नशे में पत्नी पूनम उर्फ आकांक्षा 32 के सिर पर पत्थर मारकर  हत्या कर दी।


 पति द्वारा महिला की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

 पुलिस ने हत्यारोपी पति जितेंद्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पत्नी पूनम उर्फ आकांक्षा के मायकेवालों को सूचना दे दी है। उनके आते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल जयप्रकाश पाल ने बताया कि जितेंद्र टेंपो चालक है और शराब के नशे में रहता है। नशे में पत्नी से आए दिन मारपीट करता था।


जैसे ही बेटी की ससुराल से उसकी हत्या की सूचना आई तो उसकी मां बेहाल हो गई। बेटी की मौत के गम में मां लगातार कई घंटे बेसुध रहीं । 

रोते विलखते परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे। वहीं पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वहीं महिल की मौत और पति के जेल जाने से बच्चे अनाथ हो गए। देर शाम शव के पीएम के बाद परिजनों को अंतिम  संस्कार के लिए सौंप दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: