29 मार्च 2021

यह कैसा न्याय: दुष्कर्म पीड़िता और आरोपित को रस्सी से बांधकर गांव में निकाला जुलूस

 

प्रतीकात्मक चित्र

मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किशोरी के साथ पहले दो बच्चों के बाप ने दुष्कर्म किया। जब किशोरी के घर वालों ने दुष्कर्म करते हुए पकड़ लिया इसके बाद आरोपित को पुलिस के हवाले करने की जगह आरोपित के साथ ही किशोरी को एक रस्सी में बांधकर गांव में उसके घर वालों ने ही जुलूस निकाला। 

जबकि एक दुष्कर्म पीड़िता के लिए उसका परिवार ही उसका सहारा होता है। लेकिन यहां परिवार वालों ने जो हरकत की उसमें इंसानियत नामक शब्द कहीं नहीं दिखाई देता।उनके इस कारनामें को पूरे गांव  के सामने किशोरी मुंह दिखाने लायक नहीं रह गई।

 एक तो उसके दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध हुआ, दूसरी तरफ उसकी इज्जत पूरे गांव के सामने निलाम की गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। मानवता को शर्मसार करने वाला यह वीडियो मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिला से वायरल हुआ है। 

वी​डियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यहां दुष्कर्म पीड़िता और आरोपित को गांव वाले रस्सी से बांधकर जुलूस निकाल रहे है। इसके बाद दोनों को एक ही रस्सी से पेड़ से बांधकर मारपीट की जाती है। इस मारपीट का जुलूस का गांव के कुछ युवक विधिवत ​वीडियो बनाते नजर आ रहे है। किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार एक शादीशुदा दो बच्चों के बाप ने 16 वर्षीय एक लड़की के साथ रविवार को कथित तौर पर दुष्‍कर्म किया। इस घटना का पता लगने पर पीड़िता के परिजनों ने किशोरी और आरोपी दोनों को रस्सी से बांधकर पीटते हुए गांव में जुलूस निकाला। परिजनों ने इस जुलूस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया।  

वी​डियो पुलिस तक पहुंचने के बाद प्रशासन ने तत्काल गांव पहुंचकर मामले को संज्ञान में ​लिया। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना मध्यप्रदेश के अलीराजपुर  जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर एक गांव में हुई। 

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर दो केस दर्ज किए गए हैं। पहला केस दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ जबकि दूसरा पीड़िता के परिजनों के खिलाफ दर्ज किया गया है। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने संबंधित थाने में रविवार को दो प्राथमिकियां दर्ज कराईं। 

पहली प्राथमिकी 21 वर्षीय युवक के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में जबकि दूसरी प्राथमिकी पीड़िता और आरोपी को रस्सी से बांधकर मारपीट करने और उनका जुलूस निकालने के संबंध में दर्ज कराई है। इस मामले के सामने आने क बाद यह स्पष्ट हो गया कि हमारे समाज से संवेदना मरती जा रही है। जहां एक तरफ शासन और मीडिया में  दुष्कर्म पीड़िता के नाम और गांव तक छापने की मनाही हैं, वहीं दूसरी तरफ घर वालों द्वार पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार खत्म होते रिश्तों को मारने का काम कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: