26 मार्च 2021

समाज पतन की ओरः 4 साल की मासूम से नाबालिग ने किया दुष्कर्म

प्रतीकात्मक चित्र

 सुलतानपुर।
  उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से जो समाचार आया है। निश्चित ही उसे पढकर आप कहेंगे कि अब इस समाजा का कुछ नहीं हो सकता यह समाज पतन की ओर बढ रहा है। रोंगटे खड़े  करने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से सामने आया है। 


यहां एक सोलह साल के किशोर ने 4 साल की मासूम से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब मासूम की हालत बिगड़ी तो आरोपित वहां से भाग खड़ा हुआ है। किसी तरह रोती-विलखती मासूम बच्ची घर पहुंची। बच्ची की दशा देखकर मां उसके साथ हुई घटना का अंदाजा लगा लिया। 


मां तुरंत बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।  वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी किशोर मासूम बच्ची के पड़ोस में ही जूस का ठेला लगाता है।


 

आपकों बता दें कि मासूम बच्ची आरोपी को प्यार से भैया कहकर बुलाती थी। वह ठेले पर जूस लेने  पहुंची तो वो आरोपी उसे  कमरे में लेकर गया और उसके साथ हैवानियत किया। बच्ची से दुष्कर्म के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। बच्ची जब घर पहुंची तो उसने मां को इशारों से घटना के बारे में जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 



घटना सुलतानपुर जिले के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित एक गांव की है। मासूम के परिजनों के अनुसार थाना क्षेत्र के गणेशपुर कैथोली गांव का रहने वाला मोहम्मद आरिफ पीड़ित मासूम बच्ची के घर के पास में ही जूस का ठेला लगाता है। आरोपित किशोर जूस का सामान रखने के लिए पास में ही  किराए पर कमरा ले रखा है।


आरोप है कि गुरुवार शाम आरोपी मासूम को बहला फुसला कर उसी कमरे में अपने साथ ले गया। उसने मासूम के साथ रेप किया और जब उसकी हालत बिगड़ गई तो वो उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। खून से लथपथ दर्द से छटपटाती  मासूम जब घर पहुंची तो उसकी हालत देख मां पूरे मामले को समझ गई।


घटना को समझने के बाद मां तुरंत बच्ची को को लेकर थाने पहुंची जहां से तत्काल महिला पुलिस कर्मियों के साथ एसओ ने मासूम को इलाज और मेडिकल के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया।


 उधर मासूम की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध रेप और पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। फिलहाल बच्ची का इलाज किया जा रहा है। तुरंत इलाज होने से बच्ची के स्वास्थ्य में काफी सुधार फिलहाल मासूम अपनी साथ हुई हैवानियत को नहीं भुला पा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: