27 मार्च 2021

मां की हसरत नहीं हुई पूरी, घोड़ी चढ़ने से पहले बेटे की उठी अर्थी

 

प्रतीकात्मक चित्र
\सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक मां का कलेजा उस समय छलनी हो गया जब उसका सपना टूट गया। यह मां पिछले कई माह से अपने बेटे की विवाह का समना देख रही थी।

 अचानक सोमवार को उसके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने जब मौत को गले लगाया तो उस समय वह घर में अकेला था।  माता-पिता सुबह की सैर पर गए थे। जब लौटे तो बेटे को फंदे पर लटका देख मां और पिता बेसुध हो गए।

 कुछ समय बाद जब माता- पिता को होश आया तो घर में मां करूण कंद्रन से कोहराम मच गया। यह मां रोज अपने बेटे की शादी के लिए एक -एक करके तैयारी कर रहा था। बेटे की मौत से पूरी तरह बिखर गया। युवक की मौत से परिजन भी हैरान हैं। घर वाले भी कुछ नहीं बता पा रहे है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया।  पुलिस घटना के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है।

यह दर्द भरा मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद का है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के केवली गांव में सोमवार की सुबह युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की नौ मई को शादी होनी थी। शादी की तैयारियां धरी रह गईं। वहीं युवक के इस कदम से खुशियां मातम में बदल गई।

सोमवार सुबह केवली निवासी ओमप्रकाश 23पुत्र भगवानदास ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक घटना के समय घर में कोई नहीं था। सोमवार को भोर में ओमप्रकाश ने मवेशियों को चारा-पानी दिया। इसी दौरान माता-पिता टहलने के लिए चले गए। बड़ा भाई पत्नी के साथ ससुराल गया था। 

थोड़ी देर बाद जब माता-पिता घर वापस आए तो ओमप्रकाश कहीं दिखाई नहीं दिया। कमरे में देखा तो फंदे पर ओमप्रकाश का शरीर लटक रहा था। भगवानदास और उनकी पत्नी के रोने बिलखने की आवाज सुनकर पड़ोसियों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

 सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर घोरावल चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव पहुंचे। युवक को फंदे से उतारकर घोरावल सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: