09 जून 2021

पति की मौत के बाद देवर और ननदोई की डोली नीयत, इस तरह महिला ने बचाई आबरू

प्रयागराज। प्रयागराज जिले के एक मोहल्ला में रहने वाली महिला का एक सुखी परिवार था। अचानक उसकी खुशियों को किसी की नजर लग गई। एक दिन उसकी हाथों की मेहंदी छूट गई, मांग का सिंदूर मिट गया। इसके बाद महिला के बुरे दिन शुरू हो गए। महिला की जवानी पर उसके देवर और ननदोई का मन डोल गया उससे संबंध बनाने की कोशिश करने लगे। जब उनकी यह इच्छा नहीं पूरी हुई तो महिला के जेवर छिनकर उसे घर से निकाल दिया। घर से बेघर हुई महिला ने अपनी पीड़ा लेकर पुलिस थाने पहुंची और देवर व ननदोई द्वारा किए जा रहे सारे जुर्म को बता दिया। पुसिल ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले को जांच में लिया है।  

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/06/blog-post_81.html

 प्रतीकात्मक चित्र


मालूम हो कि  फतनपुर प्रतापगढ़ की रहने वाली युवती की शादी दिसंबर 2019 में कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी। अप्रैल में युवक की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई। इसके बाद ससुराल वाले उसे मायके छोड़कर चले गए। वह काफी दिनों तक अपने मायके में ही रही,इसके बाद बड़े बुजुर्गों की रायशुमारी के बाद उसे दोबारा ससुराल भेज दिया गया। आरोप है कि ससुराल वाले देवर के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगे।


पीड़िता ने बताया कि उसका देवर नशेड़ी है, इस वजह से वह उससे शादी नहीं करना चाहती है। इसके बाद उस पर अत्याचार शुरू हो गए। आरोपी देवर और नंदोई ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन उसके शोर करने पर वह बच गई। इसके बाद ससुराल के लोगों ने जेवर लेकरउसे घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

 इसे भी पढ़ें...


कोई टिप्पणी नहीं: