31 मई 2021

बेटी की शादी के दिन बेटे की मौत से परिवार पर टूटा गमों का पहाड़, रोते हुए बेटी को किया विदा

रा मपुर।रामपुर के नगर मुरादाबाद बाजार मार्केट स्ट्रीट धर्म कांटे के पास रहने वाले रईस अहमद के घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। घर का हर सदस्य बेटी की ​शादी की तैयारी में लगा था, अचानक परिवार की खुशियों को ऐसा ग्रहण ​लगा कि पूरा परिवार बेटी को विदाई से पहले बुरी तरह से टूट गया। दरअसल बनने वाली दुल्हन का भाई बारात आने से एक रात पूर्व किसी काम से दहेज में दी जाने वाली बाइक से बाजार गया था। लौटते समय किसी वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। 

https://rishtehainanmol.blogspot.com/2021/05/blog-post_47.html

                       प्रतीकात्मक चित्र

टक्कर लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी होने पर घर वाले मौके पर पहुंचे घायल बेटे को इलाज के लिए लेकर अस्पताल भागे। लाख कोशिशों के बाद भी घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक तरफ शाम को बेटी की बरात आनी थी, दूसरी तरफ बेटे का शव घर पर पड़ा था। किसी तरह घर वालों ने दिल पर पत्थर रखकर  बेटे को सुपुर्द -ए- खाक किया। इस तरह बहन की शादी की हसरत दिल में लिए ही भाई दुनिया से विदा हो गया। बहन की डोली उठने से पहले जब भाई का जनाजा उठा तो हर किसी के आंख से आंसू आ गए। बहन ने रोते हुए भाई को आखिरी विदाई दी। वहीं भाई की बहन को विदा करने की हसरत अधूरी रह गई। बेटे को सुपुर्द ए खाक करने के बाद रोते हुए माता-पिता ने बेटी का निकाह करके विदा किया।  

इसके बाद अगले दिन परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही युवक का शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया, क्योंकि उसी दिन युवक की बहन की शादी थी। शादी में दहेज के तौर पर बाइक देनी थी, उसी बाइक पर सवार होकर वो किसी काम से गया था। जहां रास्ते में रोड दुघर्टना में घायल हो गया था, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। भाई की मौत के बाद घर वालों ने तय किया कि बेटी का निकाह बहुत ही सादगी के साथ किया जाएगा। फिर चंद बारातियों की मौजूदगी में निकाह कर दिया गया, इसके बाद भाई की मौत के सदमे में बहन विदा हुई। 

 इसे भी पढ़ें...

कोई टिप्पणी नहीं: