23 मार्च 2021

प्रेमिका के साथ घर बसाने के फेर में पति ने पत्नी को सुलाई मौत की नींद, बच्चे पर भी नहीं आई दया

 

 प्रतीकात्मक चित्र

गाजियाबाद । एक युवक अपनी पत्नी के अलावा एक और महिला से अवैध रूप से संबंध रखना चाहता था, यहां तक कि वह चार दिन पहले उस महिला के साथ घर से फरार हो गया था। इसके बद जब वह घर लौटा तो उसकी पत्नी उसके अवैध संबंधों का विरोध करती थी। 

इसलिए युवक पिछले कई दिनों से पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। गत रात्रि युवक शराब के नशे में घर लौटा तो पत्नी से विवाद होने लगा। नशे में आक्रोशित पति ने पहले पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद उसका जी नहीं भरा तो वह उसकी जान लेने के लिए उसका गला दबाने लगा इससे उसकी मौत हो गई।


 आरोपी जब पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, उसी समय उसका दो वर्षीय बेटा नींद  से जाग गया। पिता से हत्यारा बने युवक ने बच्चे को भी मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया। इससे बच्चा बेहोश हो गया। बच्चे को मरा हुआ छोडकर आरोपित घर से फरार  हो गया। 


सुबह मकान मालिक को पता चला तो उसने महिला के मायके वालों और पुसिल को सूचना दी।यह दिल दहला देने वाला मामला  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का है। 


यहां के सिद्धार्थ विहार 20 फुटा रोड निवासी ट्रैक्टर चालक पप्पू यादव ने पहले अपनी पत्नी डिंपल 29 की गला दबाकर हत्या कर दी।

 इसके बाद दो साल के बेटे का भी गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया।पत्नी की हत्या के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। बेटी की मौत की सूचना पर उसकी ससुराल पहुंचे मायके वालों ने जमकर हंगामा किया।

  मृतका डिंपल के भाई राहुल ने उसके पति और सास को नामजद  केस दर्ज कराई है। विजयनगर एसएचओ का कहना है कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति पप्पू यादव व सास कमलेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


मूलरूप से संभल के ततारपुर निवासी पप्पू यादव की शादी करीब तीन साल पहले डिंपल से हुई थी। शादी के बाद डिंपल ने बेटे को जन्म दिया, जो करीब दो साल का है। सिद्धार्थ विहार 20 फुटा रोड पर किराए के कमरे में रहने वाला पप्पू ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाता है।


 डिंपल के जीजा डैनी के अनुसार आरोपी पप्पू शराब पीने का आदी है और उसका एक और महिला से अवैध  संबंध हैं। पत्नी डिंपल इसका विरोध करती थी। मृतका के मायके वालों ने बताया कि पप्पू चार दिन पहले उस महिला को लेकर फरार हो गया था। आरोपी को शीघ्र तलाश कर जेल के पीछे पहुचाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: