23 मार्च 2021

न जाने किस मजबूरी में एक मां ने अपनी दुधमुही बच्ची के साथ दुनिया को कहा अलविदा

 

demo pic

जौनपुर।
एक मां अपनी बच्ची को अपनी जान से ज्यादा चाहती है।  वह अपनी बच्ची के लिए हर दुख-दर्द उठाने को तैयार रहती है। लेकिन न जाने क्या मजबूरी एक मां के सामने आई जो उसने अपनी 27 दिन की बच्ची के साथ इस दुनिया से जाने का फैसला कर लिया।

 महिला ने मंगलवार सुबह ट्रेन से कटकर जान दे दी।  यह दिल दहला देने वाला हादासा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार को सामने आया । यहां  जंघई.प्रयागराज रेलखंड पर मंगलवार सुबह असवां गांव के पास एक महिला ने दुधमुंही बच्ची के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी।


 मालूम हो कि महिला का पति यूपी पुलिस में है और  वह इस समय अमेठी जिले में ड्यूटी दे रहा है। जो दस पहले ही बेटी की पैदा होने की खुशी में घर से लोटकर ड्यूटी पर गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार अभी तक जो मामला सामने आया है उसके अनुसार ने महिला ने यह आत्मघाती कदम पारिवारिक कलह की वजह से उठाया है।  


पुलिस ने मृतक महिला के मायकों वालों को सूचना दे दी। सबके आने के बाद शव का पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गांव निवासी सौरभ मिश्र की शादी करीब दो वर्ष पहले भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र निवासी सोनी से हुई थी। 


27 दिन पहले सोनी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। मंगलवार की सुबह सोनी बच्ची को लेकर घर से निकली और गांव के सामने से गुजरी रेलवे लाइन पर पहुंच गई। जहां उसने रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर जान दे दी।घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और ट्रेन के चालक ने जीआरपी को दी। 


मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।  महिला की मौत से उसकी मां का बुरा हाल है। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही वह परिजनों के साथ रोते-विलखते बेटी के ससुराल पहुंची। जब महिला ने अपनी बेटी और मासूम के क्षत-विक्षत शव को देखा तो वह बदहवास हो गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: