झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली हकीकत सामने आई है। यहां एक पिता जिसके कंधे पर बेटियों के लालन -पालन से लेकर दुनिया से रक्षा करने का दायित्व होता है, उसने ही अपनी नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म करके बाप-बेटी के रिश्तों को शर्मसार किया था।
यह सब वह अपनी पत्नी से चोरी छिपे करता था। जब पत्नी को पता चला तो पत्नी ने पहलेे समझा-बुझाकर पति को सही रास्ते पर चलने को कहती तो वह पत्नी के साथ मारपीट करता और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकीं देता था।
परेशान पत्नी पहले पुलिस के बाद गई, लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी, इसके बाद बेबस मां ने न्यायालय की शरण ली, न्यायालय ने बेबस मां की चिंता करते हुए तत्काल पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता के साथ मामले की जांच के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पुलिस की जांच के आधार और पत्नी और बेटियों के बयान के बाद आरोपित पिता को आजीवन कारावास की आर्थिक दंड से दंडित किया ।
विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो चंद्रप्रकाश शर्मा के अनुसार झांसी निवासी एक महिला ने विशेष न्यायालय पॉक्सो में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति शौकत काफी समय से डरा -धमका कर उसकी नाबालिग बेटियों से अवैध संबंध बनाता है। विरोध करने पर कुल्हाड़ी से काट डालने की धमकी देता है। समझाने पर वह पत्नी के साथ मारपीट करता है। घबराकर वह मकान खाली कर दूसरी जगह रहने लगी।
पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर अभियुक्त 2 मई 2016 को घर से भाग गया था। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। लेकिन मामला दर्ज नहीं हो सका। पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट अदालत में दाखिल की। दोनों के बयान व साक्ष्य अदालत में पेश किए गए। सुनवाई के दौरान शुक्रवार को अभियोजन के साक्ष्य को विश्वसनीय मानते हुए अदालत ने अभियुक्त को धारा 376 व पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 51 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। जुर्माने की राशि में से दोनों पीड़िताओं को बीस- बीस हजार रुपये देने के भी निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें