20 मार्च 2021

पांच दिन से गायब युवक ने मां को सपने बताया मैं यहां हूं, जब सब पहुंचे तो मिला शव

 मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मां- बेटे के मजबूत रिश्ते की झलक देखने को मिली, यहां पांच दिन से लापता बेटे ने मां के सपने में आकर अपनी स्थिति बताई की मां मैं यहां हूं। इसके बाद मां सुबह उठते ही घर वालों  को बताया कि मेरा बेटा वहां फंसा है। इसे बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे । 


पुलिस ने पहले मां की बात मानने से इनकार कर दिया फिर घर वालों की जिद पर बताए हुए स्थान पर सभी पहुंचे। वहां पहुंचने बाद पांच दिन से गायब युवक का शव मिला। इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है।  वहीं बेटे की मौत से मां गहरे सदमें चली गईं है, वहीं पुलिस अब युवक के हत्यारों को ाखोजने में लगी है। 


दरअसल यह मामला मेरठ के हाजीपुर का है। यहां के रहने वाला एक व्‍यापारी बीते पांच दिनों से लापता था। बताया गया कि पुलिस भी व्यापारी की तलाश नहीं कर सकी थी।


इस बीच व्यापारी की मां को सपने में बेटे का शव दिखाई दिया। बताया गया कि मां ने देखा कि उसके बेटे का शव गांव में ही मिट्टी में दबा हुआ है। इसके बाद परिजनों के साथ मां उस जगह पर पहुंच गई जो सपने में दिखाई दिया था। बताया गया कि वहां बेटे का शव मिट्टी में पड़ा देख सभी हैरान रह गए। वहीं पुलिस भी यह जानकर हैरान रह गई।


हाजीपुर गांव में बक्सी पत्र काले का परिवार निवास करता है। बताया गया कि बक्सी के तीन बेटों में सबसे बड़े अलीजान की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। दूसरे बेटे नफीस की सड़क हादसे में रोहतक में जान चली गई थी।


 वहीं बीते 5 दिन पहले 13 मार्च को पशु व्यापार करने वाला 22 वर्षीय बेटा आमीन संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजनों काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में गुम इंसान का मामला दर्ज कराया। 



पुलिस के साथ ही परिजन भी खोजबीन में लगे रहे। वहीं मामले में पुलिस के मुताबिक हत्‍या के बाद उसके शव को भी कूड़े से जलाने का प्रयास किया गया है। शव जल न सका तो उसे मिट्टी के नीचे भी दबाने की कोशिश की गई है। बताया गया कि इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी।


पुलिस के मुताबिक अब व्‍यापारी की हत्‍या का जल्‍द खुलासा कर दिया जाएगा। शुक्रवार को युवक का शव गांव के बाहर ईदगाह के समीप एक चारदीवारी के पास खेत में मिट्टी से दबा हुआ मिला है। शव को कूड़ा डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया था। 


सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहींं पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर कारवाई की मांग की है। मामले को लेकर बताया गया कि मृतक युवक आमीन मां भुरा ने परिजनों के साथ खोजबीन में लगी हुई थी। 


मगर कोई पता नहीं चला। मां के मुताबिक गुरुवार को सोते समय उन्हें सपना आया और सपने में आमीन उसे गांव के आसपास मिट्टी में दबा हुआ दिखाई दिया। वहीं युवक का शव मिलने से पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा । पूरा परिवार गहरे सदमें में है। सबसे ज्यादा उसकी मां दुखी है, मां को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उसका लाल अब इस दुनिया में नहीं रहा । 


कोई टिप्पणी नहीं: