24 मार्च 2021

मानवता शर्मसार, एक दुकानदार 8 मासूमों से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, जांच में उलझी पुलिस

 

 प्रतीकात्मक चित्र

बिहार।
एक तरफ जहां हमारे देश में छोटी बच्चियों को मां के रूप पूजते है, वहीं दूसरी तरफ से मानवता को शर्मसार करने वाल खबर सामने आई हैं यहां एक हैवान पर आठ मासूम बच्चियों को चाकलेट का लालच देकर उनके साथ घिनौनी हरकत की ।

 जैसे ही बच्चियों से हैवानियत की खबरें सामने आई पूरे बिहार में बवाल मचा हुआ है। वह मासूमों के घरों मंे खासकर बच्चियों की माताओं के चेहरे पर गम के बादल देखे जा रहे है। रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला बिहार के लखीसराय से सामने आया है।


इस मामले के सामने आने के बाद से लखीसराय से राजधानी पटना तक हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार दुकानदार बच्चियों को चॉकलेट और खाने-पीने की चीजों का प्रलोभन दिया करता था। वह बच्चियों को बहला.फुसलाकर अपनी दुकान में बुला लेता था। 


इसी का फायदा उठाकर वह गंदी हरकत किया करता था। इस मामले की जानकारी जब थाने तक पहुंची तो पुलिस ने इसमें तेजी दिखाई और आरोपी दुकानदार प्रकाश तांती को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि 7 साल की एक बच्ची से रेप हुआ था। वह उसकी चचेरी भतीजी ही है


। रेप के आरोपी ने इससे पहले भी एक बच्ची के साथ ऐसा करने की कोशिश की थी। गांव से इन दो बातों के साथ आरोपी को फंसाए जाने की चर्चा भी सामने आई।दुकानदार ने 20 मार्च को अपनी ही दुकान में 7 साल की चचेरी भतीजी का रेप किया था। 


यह बात बाहर तब आई जब पीड़ित बच्ची को पेशाब के रास्ते में परेशानी होने लगी। उसने सबसे पहले अपनी मां को इन परेशानियों के बारे में बताया, जिसके बाद पूछताछ में असलियत सामने आई। आरोप यह भी है कि इससे कुछ दिन पहले गांव की एक 5 साल की बच्ची के साथ भी इस दुकानदार ने गंदा काम किया था। 


उस पीड़ित बच्ची ने अपने दादा को इस बात की जानकारी दी। उसके बाद दादा ने दुकानदार को धमकाया था।हालांकि दुष्कर्म के आरोपी का कहना है कि उसे साजिश रचकर फंसाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: